तलैया में डूबने से चार बालकों की मौत - नहाने गए थे चारों मृतक

Four children drowned in Talaiya of Gore village, 22 km from district headquarter
तलैया में डूबने से चार बालकों की मौत - नहाने गए थे चारों मृतक
तलैया में डूबने से चार बालकों की मौत - नहाने गए थे चारों मृतक

डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर गोर गांव की तलैया में चार बच्चे डूब गए। घटना बुधवार शाम करीब 4.00 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने तलैया पर पहुंचकर बच्चों की तलाश शुरू कर दी। सभी बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों की मौत की पुष्टि कर दी।बच्चे नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और संभवत: एक दूसरे को बचाने में सभी की जान गई । घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है तलैया के किनारे कपड़े आदि देखकर ही बच्चों के डूबने का अनुमान लगाया गया था। मोहनगढ़ थाना अंतर्गत आदर्श ग्राम गोर में देवराई मंदिर की तलैया में नहाने गए चार बालकों की डूबने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को पता चली आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से चारों को बाहर निकाला गया। इसके बाद जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। यहां डॉक्टरों द्वारा किए गए तमाम प्रयासों के बाद भी बच्चों को नहीं बचाया जा सका। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा है। चारों बालक एक ही ग्राम के बताए गए हैं। घटना शाम 4.00 बजे के आसपास की है। मृतकों में निखिल पुत्र राजेन्द्र कुमार जैन उम्र 13 वर्ष, विजय पुत्र संतोष समेले 12 वर्ष, संदीप उर्फ विक्की पुत्र नीरज मिश्रा 13 वर्ष और आभाष पुत्र मुन्नीलाल चतुर्वेदी उम्र 14 वर्ष शामिल हैं। चारों बालक गोर के निवासी बताए गए हैं। जिला अस्पताल में डॉ. अनुज रावत ने चारों की मौत की पुष्टि कर दी है। शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। गुरुवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को उनके शव सौप दिए गए। 

बर्तन व्यापारी का संदिग्ध परिस्थिति में सड़क किनारे मिला शव
 शहर के ढोंगा रोड पर एमएलबी स्कूल के पास संचालित बर्तन फैक्टरी के संचालक विनोद उर्फ बबलू ताम्रकार का शव बुधवार दोपहर जतारा-टीकमगढ़ बायपास रोड पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। राह चलते लोगों ने जब संदिग्ध परिस्थिति में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त की गई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। जतारा थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने आकर बताया है कि बुधवार सुबह व्यापार के सिलसिले में बबलू मऊरानीपुर के लिए निकला था। दोपहर में उसकी मौत की खबर मिली। परिजनों ने बबलू की मौत को संदिग्ध बताया है। वहीं पुलिस का मानना है कि हार्ट अटैक या जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है।

 

Created On :   27 Sep 2018 7:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story