अमरावती मनपा क्षेत्र में चार कंटेनमेंट जोन घोषित

Four containment zones declared in Amravati Municipal Area
अमरावती मनपा क्षेत्र में चार कंटेनमेंट जोन घोषित
कोरोना से बचाव के कदम अमरावती मनपा क्षेत्र में चार कंटेनमेंट जोन घोषित

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  इस नववर्ष की शुरुआत होते ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ने रही है। विशेष कर मनपा क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप अधिक देखा जा रहा है। इससे मनपा ने शहर में 4 कंटेनमेंट जाेन घोषित कर दिए हैं। मंगलवार 4 जनवरी को जिले में 39 कोरोना मरीजों की संख्या आने के बाद बुधवार 5 जनवरी को 47 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इनमें 36 मामले मनपा क्षेत्र के और 11 मामले ग्रामीण क्षेत्र के है। अब तक कुल 152 सक्रिय मामले है। इनमें से मनपा क्षेत्र के 124 और ग्रामीण क्षेत्र के 28 मामले हैं।

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मनपा प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए शहर में फिर से कंटेनमेंट जोन तैयार किए है। शहर के योगीराज नगर, मेघ मल्हार, कैम्प रोड और तपोवन को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है।  इन चारों इलाकों में संक्रमितों की संख्या अधिक होने से इन क्षेत्रों को प्रतिबंधित क्षेत्र में बेरिकेटिंग कर शहर के जिन अन्य परिसरों में मरीज संक्रमित पाए गए है, उनके निवास स्थान के प्रवेश द्वार पर प्रतिबंधित क्षेत्र का फलक भी लगाया गया है। बुधवार को अमरावती मनपा क्षेत्र में 36 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में जो 11 नए मामले सामने आए हैं। उनमें 6 धामणगांव रेलवे, 2 अंजनगांव सुर्जी और 3 परतवाड़ा तहसील के मरीजों का समावेश है।  जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 94612 हो गई है। अब तक जिले में 96367 संक्रमित मिल चुके है। जबकि सक्रिय मामले 152  हो गए हैं। अब तक मृतकों की संख्या 1568 है। अब तक कुल 9 लाख 11 हजार 278 नमूनों की जांच हुई है। इसमें स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत 98.32 है और मृत्यु दर 1.63 प्रतिशत है।

अमरावती के प्रतिबंधित क्षेत्र

1)  योगीराज नगर
2) मेघ मल्हार
3) कैम्प रोड और तपोवन

Created On :   6 Jan 2022 6:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story