अमरावती में तबेले में लगी आग से चार गायों की मौत

Four cows died due to fire at the tabla in Amravati
अमरावती में तबेले में लगी आग से चार गायों की मौत
कृषि सामग्री सहित चारा खाक अमरावती में तबेले में लगी आग से चार गायों की मौत

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे/धामणगांव रेलवे । चांदुर रेलवे से 5 किलोमीटर की दूरी पर बसे दिपोरी गांव में शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब पशुओं के तबेले में अचानक आग लगने से 4 दुधारू गायों की झुलसने से मौत हो गई। आग बुझाने का प्रयास करते समय पशुपालक भी झुलस गया। आग की वजह से तबेले में रखा चारा सहित कृषि सामग्री जलकर खाक हो गई। आगजनी की घटना में पशुपालक का करीब डेढ़ से दो लाख रुपए का नुकसान होने की जानकारी मिली है। घटना की जानकारी अग्निशमन दल को मिलते ही अग्निशमन दल के दो वाहन घटनास्थल पर पहंुचे। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। तबेले को आग लगने की जानकारी मिलते ही विधायक प्रताप अडसड़ घटनास्थल पर पहंुचे और उन्होंने नुकसान का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार दीपोरी गांव के पास खेत परिसर से लगकर खुली जगह पर गांववालों ने पशुओं के तबेले बनाए हैं। मारोती टाले तबेले में बंधी दुधारू गाय को पानी और चारा देने के लिए जा रहे थे। तभी उन्हें तबेले को आग लगी दिखाई दी। आग लगने से होने वाले नुकसान और अपने पशुओं की जान बचाने के लिए उन्होंने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पल में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। जिसमें उनकी चार दुधारू गायों की झुलसने से मृत्यु हो गई। देखते ही देखते आग पुरुषोत्तम टाले के पशुओं के तबेले तक पहंुची। जिसमें उनका भी भारी नुकसान हुआ है। इसमें चार दुधारू गाय, कृषि सामग्री सहित पशुओं का चारा जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के प्रयास में मारोती टाले के झुलसने से उन्हें इलाज के लिए चांदुर रेलवे अस्पताल ले जााया गया। चांदुर रेलवे और धामणगांव रेलवे अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रताप अडसड घटनास्थल पर पहंुचे तथा पंचनामा कर नुकसान होने वाले पशुपालकों को तत्काल मदद देने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। 

Created On :   2 May 2022 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story