कांग्रेस को मजबूत करने चार दिवसीय चिंतन शिविर 11 से

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अमरावती कांग्रेस को मजबूत करने चार दिवसीय चिंतन शिविर 11 से

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कांग्रेस को एक बार फिर देशभर में मजबूत करने के विचार से पिछले दिनों उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। उसके बाद महाराष्ट्र इकाई का दो दिवसीय चिंतन शिविर गुरुवार को सम्पन्न हो गया। यहां 6 ग्रुपों में अलग-अलग पार्टी के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस को मजबूत करने का पाठ पढ़ाया गया। अब इसके बाद जिले में 11 से 14 जून तक चार दिवसीय चिंतन शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सामाजिक और राजनैतिक पाठ पढ़ाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अमरावती जिले में मनपा चुनाव के साथ ही आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर एक जम्बो कार्यकारिणी की घोषणा की गई थी। इस कार्यकािरणी में प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ ही प्रत्येक वर्ग और प्रत्येक एरिया के कार्यकर्ता को प्राथमिकता दी गई इससे आगामी चुनाव में उसका लाभ लिया जा सके। महाराष्ट्र इकाई के चुनाव में मंत्री, सांसद और विधायकों के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सभी को सामाजिक और राजनैतिक पक्ष के अलावा, बेरोजगारी, किसान, महंगाई, मजदूरों की समस्याओं के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल की पोल खोलकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। 

इस बिंदुओं को ध्यान में रखकर जिलास्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पाठ पढ़ाया जाएगा। शिर्डी में अमरावती की विधायक सुलभा खोड़के, दर्यापुर विधायक बलवंत वानखेडे, पूर्व मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अंजली ठाकरे आदि विशेष रूप से शामिल हुए।
 

Created On :   3 Jun 2022 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story