दोहरे हत्याकांड का चार दिन बाद पर्दाफाश

Four days after double murder busted
दोहरे हत्याकांड का चार दिन बाद पर्दाफाश
अमरावती दोहरे हत्याकांड का चार दिन बाद पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, अमरावती  ।  दड़बड़शाह बाबा दरगाह में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में ग्रामीण पुलिस ने चार दिन बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने दरगाह के अनवर बेग से पुरानी खुन्नस को लेकर हत्या करने की बात स्वीकार की।
जानकारी के मुताबिक 14 सिंतबर के देर रात लोणी थाना क्षेत्र के दड़बड़शाह दरगाह पर सो रहे सेवादार अनवर बेग अकबर बेग और तौफिक शेख राजीक शेख का गला रेत कर हत्या कर दी थी। दूसरे दिन गुरुवार की सुबह मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया था। पुलिस के पांच दल अलग-अलग दिशा में जांच कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली की नंदुरबार निवासी लक्ष्मण पिंपले 10 साल से दरगाह पर देखरेख का काम किया कर रहा था। वहां आने वाले भाविकों से चढ़ावे के कुछ रुपए लक्ष्मण को मिलते थे जिससे वह अपना रोज का गुजारा करता था लेकिन तीन माह पहले अनवर बेग ने उस दरगाह पर आकर लक्ष्मण की जगह ले ली और लक्ष्मण को वहां से जाने के लिए कहा था। इस बात को लेकर लक्ष्मण व अनवर के बीच झगड़ा हुआ था। पश्चात लक्ष्मण अपने गांव चला गया। परंतु अनवर को लेकर उसके मन में खुन्नस बनी हुई थी। इस वजह से 14 सिंतबर की रात लक्ष्मण उसके साथी दीपक पवार के साथ दरगाह पर पहुंचा और अनवर व तौफिक के गले पर चाकू से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। एेसी जानकारी सोमवार को आयोजित पत्र परिषद में पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने दी है। यह कार्रवाई पीआई तपन कोल्हे, रामेश्वर धोंडगे, नितीन चुलपार, सूरज सुसतकर आदी ने की है।

 


 

Created On :   20 Sept 2022 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story