चार दिन पहले लोनावला के जंगल में भटके इंजीनियर का मिला शव

Four days ago, the body of a stray engineer was found in the forest of Lonavala
चार दिन पहले लोनावला के जंगल में भटके इंजीनियर का मिला शव
अकेले ट्रैकिंग के दौरान हुए थे लापता चार दिन पहले लोनावला के जंगल में भटके इंजीनियर का मिला शव

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  लोनावला की पड़ाडियों में ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए दिल्ली के 24 वर्षीय युवक का चार दिनों बाद शव मिला है। फरहान शाह नाम के युवक का शव मंगलवार को करीब 400 फुट गहरी खाईं में मिला। पेशे से इंजीनियर शाह दिल्ली की एक रोबोट बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। वे कंपनी के काम से कोल्हापुर आए थे। यहां से 20 मई को वे पुणे के करीब स्थित लोनावला में ट्रैकिंग के लिए पहुंच गए। वे अकेले ट्रैकिंग करते हुए ड्यूक्स नोज इलाके में पहुंचे लेकिन वापसी का रास्ता भूल गए। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त को फोन कर कहा कि वे रास्ता भूल गए हैं और अगर दो घंटे में सुरक्षित न लौटें तो उनकी तलाश शुरू कर दी जाए।पुणे पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद से ही पुणे पुलिस एनडीआरएफ, स्थानीय लोगों और एनजीओं की मदद से शाह की तलाश में जुटी हुई थी। तलाशी के दौरान एक खाईं से बदबू आने पर वहां जांच की गई तो शाह का शव नजर आया। आशंका है कि रास्ता खोजने के दौरान पैर फिसलने के चलते शाह की मौत हुई होगी। 


 

Created On :   24 May 2022 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story