ट्रक की चपेट में आने से पुणे में चार श्रद्धालुओं की मौत

Four devotees died in Pune after being hit by a truck
ट्रक की चपेट में आने से पुणे में चार श्रद्धालुओं की मौत
दुर्घटना ट्रक की चपेट में आने से पुणे में चार श्रद्धालुओं की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  पुणे जिले में कान्हे गांव के पास शनिवार तड़के एक मिनी ट्रक की चपेट में आने से भगवान विट्ठल के मंदिर का दर्शन करने जा रहे चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 23 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रद्धालु पुणे शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित आलंदी जा रहे थे, तभी मावल तहसील में सुबह करीब छह बजे यह घटना हुई। वडगांव मावल पुलिस थाने के निरीक्षक विलास भोसले ने बतायाकि वारकरियों (भगवान विट्ठल के भक्त) का एक समूह रायगढ़ जिले से पैदल आ रहा था। जब यह समूह पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर साटे फाटा पहुंचा, तो एक मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में 27 लोग घायल हो गए।उन्होंने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।’’ भोसले ने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में जांच जारी है। 
 

Created On :   27 Nov 2021 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story