चार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ लाख का माल जब्त

Four drug smugglers arrested, goods worth 1.5 lakh seized
चार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ लाख का माल जब्त
चार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अपराध शाखा पुलिस ने कामठी रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास  मैफेड्रोन (एमडी) लेकर पहुंचे चार ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। इन तस्करों से करीब 34 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित  1 लाख 37 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया गया है।  पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, एमडी ड्रग्स पाउडर लेकर चार तस्कर कामठी रोड पर आने वाले हैं। पुलिस ने दोपहर करीब 2.30 बजे जाल बिछाकर आरोपी मो. इश्तियाक मो. अशपाक अंसारी (27), हसनबाग, सोहेल पटेल मजहर पटेल (22), टेकानाका, मो. कफीक मो. अयूब (24), चांदनी चौक, हसनबाग और मो. दानिश खालिद अंसारी (26 ),  नायगांव नगर, मुंबई निवासी को धरदबोचा। आरोपियों से एमडी ड्रग्स के अलावा 20 हजार के 4 मोबाइल, 1 लाख 85 हजार के 3 दोपहिया वाहन जब्त किए गए।ॉ

आरोपी 19 तक रिमांड पर 
आरोपियों पर पांचपावली थाने में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने सभी आरोपियों को 19 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पांचपावली पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   17 Nov 2020 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story