रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर चार युवकों से 56 लाख रुपये की ठगा

Four duped by pretending to have a job in railway
रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर चार युवकों से 56 लाख रुपये की ठगा
रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर चार युवकों से 56 लाख रुपये की ठगा

डिजिटल डेस्क, जलगांव। रेलवे में नौकरी लगाकर देने का झांसा देकर चार युवकों को 56 लाख रुपये से ठगने  का मामला सामने आया। प्रकरण में चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में धरणगांव तहसील के पिंपलेसिम के दीपक गयभू पाटील और कांतिलाल पंडित पाटील, संदीप छोटू पाटील एवं दीपक मछिंदर पाटील  ने साल 2018 में रेलवे के वर्ग ड पद के लिए आवेदन किया था। कांतिलाल पाटील का मामा एवं मामी की पहचान से अशोक चौधरी, गजानन राठौड़, पंजाबराच रामटेके निवासी यवतमाल एवं गणेश बलिराम इंगवले निवासी नागपुर से मुलाकात हुई। उन्होंने कांतिलाल समेत चारों को रेलवे में नौकरी लगाकर देने के लिए हर एक से 14 लाख रुपये की मांग की। शुरुआत में वैद्यकीय जांच के लिए 3 लाख दिए। 3 दिसंबर 2018 को लिखित परीक्षा के लिए उन्हें हॉल टिकट मिला। परीक्षा देते समय पेपर पर कुछ ना लिखें, सवालों पर टिक मार्क करके केवल क्रमांक डालकर आने के लिए चौधरी ने उन्हें बताया।

नासिक के इंदिरा कंप्यूटर में उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा दी। 6 दिसंबर को कांतिलाल ने 2 लाख अजय को देने के लिए उन्होंने दिए।
पाटना में 29 जनवरी 2019 को सुबह 11:00 बजे युवक वैद्यकीय जांच के लिए पहुंचे पाटना रेलवे स्टेशन पर रामटेक आया। रामटेक ने सनीकुमारसिंह की रेलवे अधिकारी के रूप में पहचान कराई । उसने चारों की वैद्यकीय जांच पाटना के पारस अस्पताल में की। घर जाने पर नियुक्ति पत्र मिलेगा, ऐसा बताने के बाद युवक जलगांव लौटे। इसके बाद 6 अप्रैल से 3 महीने तक उन युवकों को सासाराम जंक्शन रेलवे स्टेशन बिहार पास के एक निजी रूम में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण देने के बाद कांतिलाल एवं संदीप को धनबाद झारखंड का नियुक्ति पत्र दिया गया। लेकिन 3 से 4 दिनों बाद  युवक फिर लौट आए। उन्हें रेलवे में नौकरी के लिए हाजिर नहीं किया गया। जिससे युवकों को ठगे जाने का अहसास हुआ। उन्होंने राठौड़ एवं चौधरी से  पैसे वापस मांगा तो चौधरी ने दीपक को 7 लाख लौटा दिए। बाकी पैसे देने के लिए वह टालमटोल करने लगे। मामले में  चारों युवकों ने पुलिस में शिकायत की।  प्रकरण के चलते दिनेश अशोक चौधरी निवासी वाटिका आश्रम जलगांव, गजानन उखा राठौड़ निवासी होल हवेली तहसील जामनेर, अजय पंजाबराव रामटेके निवासी सिद्धेश्वर नगर यवतमाल, सनीकुमार अल्लखनिरंजनसिंह एवं एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शहर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है।

Created On :   6 Feb 2021 12:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story