- Home
- /
- तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, 3 महिलाओं...
तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, 3 महिलाओं समेत 4 घायल

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:25 AM IST
तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, 3 महिलाओं समेत 4 घायल
डिजिटल डेस्क,सतना। एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। रामपुर बाघेलान थानांर्गत केमरा के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रीवा भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि बेला से मुकुंदपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो केमरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और गाड़ी में फंसे लोग मदद के लिए आवाज लगाने लगे। इस दौरान घटना स्थल के आस-पास मौजूद लोगों घायल को गाड़ी से निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा दिया।
Created On :   18 July 2017 9:51 AM IST
Next Story