- Home
- /
- दो वाहनों की टक्कर में 4 की मौत, 10...
दो वाहनों की टक्कर में 4 की मौत, 10 घायल

कुमरमभीम, आसिफबाद । तेलंगानावासियों के लिए बुधवार का दिन भी दुर्घटना लेकर आया। मंचिर्याल जिला केंद्र में चिन्नुर मंडल में जोडूवागु नदी के समीप सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों मरने वाले महाराष्ट्र के सिरोंचा ग्राम के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टाटा एसी एपी 15 टीवी 2147 चिन्नूर से मंचिर्याल की ओर जा रही थी तभी विपरीत दिशा से रेत भरकर आ रही लारी टीएस 22 टी 3578 के बीच भीषण टक्कर होने के कारण घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल में चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। 10 घायलों को चिन्नुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर मामला दर्ज किया है।
एक दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूल बस
ज्ञात हो कि मंगलवार को आंध्र के गुंटूर में पुल से स्कूल बस गिरने से 20 बच्चे घायल हो गए थे। जिसमें से चार का उपचार जारी है। 85 विद्यार्थियों को लेकर जा रही कृष्णवेणी टैलेंट स्कूल की एक बस पुल से गुजरते समय अचानक पलट कर पुल से नीचे जा गिरी। घटना गुंटूर जिले के वेल्दुर्ति मंडल के मंदाडीगोडु गांव के पास हुई। हादसे में घायल बच्चों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि अपने बच्चों को लेकर जाती हुई बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने के तुरंत बाद उनके माता-पिता अस्पताल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के विरोध में आंदोलन पर उतर गए। उससे पहले मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत कार्य शुरू कर दिया। बच्चों के माता-पिता बस की कंडीशन ठीक नहीं होने का आरोप लगाते हुए घटना के लिए स्कूल प्रबंधक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि अभी तक हादसे की असली वजह का पता नहीं चल पाई है।
Created On :   30 Jan 2019 4:24 PM IST