- Home
- /
- चाकू की नोक पर दिनदहाड़े 24 लाख लूट
चाकू की नोक पर दिनदहाड़े 24 लाख लूट

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राष्ट्रीय महामार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप से 100 मीटर की दूरी पर होटल सनराइज के सामने 4 अज्ञात आरोपियों ने बाइक से 24 लाख की कैश ले जा रहे युवक को चाकू दिखा कर बैग व मोबाइल समेत 24 लाख रुपए लेकर शहर की ओर भाग गए। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा भी किया।
यह है मामला
बैंक ऑफ इंडिया शाखा मानकापुर के रेडियंट कैश मैनेजमेंट के एजेंट रोशन तागड़े दहेगांव स्थित महामार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप से डेली कलेक्शन का काम पिछले 6 महीनों से करता आ रहा है। शनिवार, रविवार तथा सोमवार की नकदी लेकर वह सोमवार को पेट्रोल पंप से निकला ही था कि लूट का वाकया हो गया। एजेंट रोशन ने बताया कि कैश लेकर जैसे ही वह होटल सनराइज के पास पहुंचा, 2 नकाबपोशों ने कैश से भरा बैग हवाले करने को कहा। इसी बीच और 2 नकाबपोश आ गए। विरोध करने पर मेरी गर्दन पर चाकू लगा दिया और मेरे पास रखा बैग छीन लिया तथा घटनास्थल से 2 बाइक से नागपुर की तरफ भाग निकले।
पहले से ही आरोपी घात में थे
घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर महामार्ग के दूसरी ओर आरोपियों का हेलमेट गिरा पड़ा मिला। इसके अलावा घटनास्थल से 20 मीटर की दूरी पर 1 पैकेट में मिर्ची पावडर भी मिला है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से ही होटल सनराइज के पास खड़े थे। एजेंट के आते ही 2 आरोपी उसकी ओर बढ़े। अपनी ओर आता देख एजेंट ने अपनी बाइक को मोड़ने की कोशिश की। इतने में 2 और आरोपी आ धमके। आरोपी अपनी दोनों बाइक मार्ग की दूसरी ओर खड़ी कर एजेंट का इंतजार कर रहे थे। सूचना मिलते ही खापराखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मिर्ची पाउडर के अलावा 1 एटीएम की स्लिप भी मिली है। इसे लेकर पुलिस तलाश में जुटी है। एजेंट भी जानकारी बता रहा है। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर खापरखेड़ा पुलिस अक्सर वाहनों की तलाशी लेती है, लेकिन घटना के दिन पुलिस नदारद थी।
Created On :   12 March 2019 12:22 PM IST