पुलिस की ट्रांसफर लिस्ट में चार माह पहले मृत सिपाही का नाम शामिल किया

four month before dead soldier included in transfer list of police
पुलिस की ट्रांसफर लिस्ट में चार माह पहले मृत सिपाही का नाम शामिल किया
पुलिस की ट्रांसफर लिस्ट में चार माह पहले मृत सिपाही का नाम शामिल किया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस विभाग की ट्रांसफर लिस्ट देख लोग उस समय आश्चर्य में पड़ गए, जब लिस्ट में चार माह पहले मृत कर्मचारी का नाम शामिल देखा। नगर पुलिस आयुक्तालय द्वारा 380 से अधिक सिपाहियों के लिए जारी की गई इस सूची में गलती से कुछ माह पहले मृत सिपाही का नाम भी शामिल हो गया।  

चार माह पहले हो गया था निधन 
सूत्रों के अनुसार, मदन सीताराम हजारे पुलिस विभाग में कार्यरत था। उसका बक्कल नंबर 6605 था। मदन का देहांत चार माह पूर्व हो चुका है। पुलिस आयुक्तालय की ओर से सिपाहियों के ट्रांसफर लिस्ट में मदन हजारे का नाम 313 नंबर पर दर्शाया गया है। लिस्ट देख विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। 

विभागीय लापरवाही का नतीजा
पुलिस विभाग में बाबुओं की इस लापरवाही के चलते एक मृत सिपाही का नाम तबादला सूची में डाल दिया गया। इस सिपाही के मौत के बारे में सूची भेजने वाले  पुलिस आयुक्तालय में सूचना दिए होते तो किसी दूसरे सिपाही का तबादला हुआ होता। इस घटना से यह पता चलता है पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत बाबुओं को संभवत: इसका भी संज्ञान नहीं रहता कि कौन कर्मचारी जीवित है और कौन नहीं? विभाग ने अब कहा है कि सूची भेजने वाले की जिम्मेदारी थी कि वह इस बारे में सूचना देते। गलती कहां से हुई, इसकी जांच-पड़ताल अवश्य की जाएगी।   

करेक्शन क्यों नहीं किया, पूछा जाएगा
सह पुलिस आयुक्त शिवाजी बोडखे ने कहा कि शहर पुलिस कर्मियों के तबादले की सूची फरवरी- मार्च माह में मंगाई गई थी। अगर इस कर्मचारी की मौत हो गई थी, तब संबंधित विभाग की ओर से करेक्शन कर जानकारी भेजना चाहिए था, तब इस सूची को चयन समिति के सामने रखा जाता। चयन समिति को क्या पता कि सूची में शामिल कर्मचारी जीवित है कि नहीं। संबंधित विभाग ने करेक्शन की  सूची क्यों नहीं भेजी, इस बारे में पूछताछ की जाएगी। 

Created On :   31 May 2018 1:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story