इलाज में देरी से गई चार महीने के बच्चे की जान, डाक्टर व नर्स हुए निलंबित

Four months old child died due to delay in treatment, doctors and nurses suspended
इलाज में देरी से गई चार महीने के बच्चे की जान, डाक्टर व नर्स हुए निलंबित
 सिलेंडर विस्फोट में घायल हुआ था बच्चा  इलाज में देरी से गई चार महीने के बच्चे की जान, डाक्टर व नर्स हुए निलंबित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिलेंडर धमाके में जख्मी चार महीने के बच्चे की इलाज में देरी के चलते मौत के मामले में मुंबई महानगर पालिका के नायर इस्पताल के दो डॉक्टरों और एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है। महानगर के वरली इलाके में मंगलवार सुबह बीडीडी चाल में रहने वाले पुरी परिवार के घर सिलेंडर फटने के चलते परिवार के चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे।   घायलों को मनपा के बीवायएल नायर अस्पताल में ले जाया गया था।

जख्मी लोगों में चार महीने का मंगेश पुरी भी था जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बच्चे के पिता आनंद पुरी की भी हालत गंभीर है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें दिख रहा था कि घायल बच्चे समेत परिवार के दूसरे सदस्य अस्पताल में तड़प रहे थे लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर और नर्स उनका इलाज नहीं कर रहे थे। वीडिया वायरल होने के बाद हो रही किरकिरी को देखते हुए महानगर पालिका ने मामले की जांच के लिए एक समिति बना दी है।

समिति में मुंबई महानगर पालिका के एक डाक्टर के अलावा दूसरे दो निजी डॉक्टरों को रखा गया है।  मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकणी ने बताया कि इलाज में लापरवाही के आरोप में अस्पताल के दो डॉक्टरों और एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुंबई महानगर पालिका में विपक्ष के नेता रवि राजा ने मांग की है कि मामले में दोषी डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।  

Created On :   3 Dec 2021 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story