- Home
- /
- विदर्भ के चार और मंत्री जाएंगे जेल,...
विदर्भ के चार और मंत्री जाएंगे जेल, घोटाले आएंगे सामने

डिजिटल डेस्क, अमरावती । गत माह 12 व 13 नवंबर को अमरावती शहर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया स्थिति का जायजा लेेने अमरावती आए। इस बीच उन्होंने पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार में विदर्भ के चार नेताओं के घोटालों को वह उजागर करेंगे। किरीट सोमैया ने कहा कि पिछले 12 माह में इस सरकार के 100 घाेटाले सामने आ चुके हंै। छह मंत्रियों में से कुछ जमानत पर रिहा है। जबकि कुछ जेल में समय बिता रहे हैं। 31 दिसंबर तक इस सरकार के 40 अन्य घाटालों काे मैं सामने लाऊंगा। यह सरकार का एक ही लक्ष्य है, केवल सत्ता की मलाई चाटना।
ज्ञात हो कि गत 12-13 नवंबर को अमरावती में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कई नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इस दौरान 13 नवंबर को राजकमल चौक पर रैली का आयोजन करनेवाले भाजपा नेताओं पर पुलिस की ओर से बढ़चढ़कर कार्रवाई की गई। उस दौरान भी सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। इन सबसे उपजे हालात का जायजा लेने के लिए भाजपा नेता किरीट सोमय्या 30 नवंबर को अमरावती दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने दंगाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ ही उद्धव सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें बालासाहब ठाकरे के हिंदु अस्मिता का पाठ भी पढ़ाया।
Created On :   1 Dec 2021 1:07 PM IST