नागपुर के चार नए इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल

Four new areas of Nagpur declared as restricted areas
नागपुर के चार नए इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल
नागपुर के चार नए इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर के चार नए इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने के बाद संबंधित इलाकों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर उनकी सीमाएं सील कर दी गई हैं। अब इन इलाकों में जीवनावश्यक वस्तुओं से जुड़े मामलों के अलावा अन्य किसी भी गतिविधि पर प्रतिबंध रहेगा। गांधीबाग जोन अंतर्गत सिरसपेठ का गोंड मोहल्ला कॉर्नर, श्री फटिंग का घर, श्री पिंपलकर का घर, पुनित प्रोविजन श्री गायधने का मकान तक की सीमाएं सील की गई हैं। आशीनगर जोन अंतर्गत लष्करीबाग समता मैदान में चंद्रपाल रिपेयरिंग सेंटर, शीतला माता मंदिर, तक्षशिला बुद्धविहार, निशांत बोदेले के घर तक सीमाएं बंद की गई हैं।

गांधीबाग जोन अंतर्गत चिचघरे मोहल्ला में रवि गंगाराम उमरेडकर का मकान, पंढरी आंबुलीकर (आशीष भवन), एकनाथ मौदेकर का मकान, यादवराव खोत के मकान की सीमाएं सील की गई हैं। आशीनगर जोन अंतर्गत आजाद नगर टेका में दारुल उलूम सरकार ताजुलआलिया मदरसा, बब्बू गैरेज, नूर मोहम्मद का मकान, चांभार नाला तक सीमाएं सील की गई हैं। इसके अलावा सिरसपेठ में एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रतिबंधित क्षेत्र का दायरा घटाया गया है। सीमित किए गए दायरे अनुसार अब सुभाष बांगर का मकान, बावनकर का मकान, पिंपलकर का मकान और बुर्रेवार के मकान तक सीमाएं बंद रहेंगी। 

Created On :   9 Jun 2020 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story