- Home
- /
- नागपुर में चार नए मामले, कोरोना...
नागपुर में चार नए मामले, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 63

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शनिवार को कोराना के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 63 हो गई है। जिला सूचना कार्यालय ने चार नए मामलों की पुष्टि की है। चारों मामले सतरंजीपुरा के बताए जा रहे हैं। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में चार सैंपल के पॉजिटिव आने के साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 63 हो गई है। इनमें से 12 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों में 7 जीएसी और 5 मेयो के हैं। शनिवार को 47 लोगों को शहर के विभिन्न कोरांटाइन सेंटर में भेजा गया है जबकि 5 को घर जाने की अनुमति प्रदान की गई है। अब शहर के विभिन्न कोरांटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों की संख्या 582 है। कोरांटाइन सेंटर्स से शुक्रवार को आए एक पॉजिटिव और शनिवार को आए चार पॉजिटिव को उपचार के लिए मेयो/मेडिकल भेजा गया है।
लगा खेल खत्म पर फिर हिम्मत जुटाकर संभला
शुक्रवार देर रात मेडिकल से डिस्चार्ज हुए कोरोना के 12 वें मरीज ने तहे दिल से मेडिकल के स्टाफ को शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि उन्हें एक अप्रैल को क्वांरटाइन किया गया था और पॉजिटिव आने पर मेडिकल में भर्ती किया गया था। शुरू में मैं काफी घबरा गया था ऐसा लगा अपने जीवन के अंतिम दो चार दिन गुजार रहा हूं। खेल खत्म फिर खुद पर ध्यान दिया तो देखा मुझे कोई परेशानी नहीं है। न सर्दी खांसी न ही बुखार या सांस लेने में परेशानी। इसके बाद अपनी दिनचर्या तय की। खाली समय इबादत में गुजारता। कभी घबराहट होती तो घर वालों से वीडियो चैटिंग करता। मेरी पत्नी और दो बच्चे भी मेडिकल में भर्ती हैं। उनसे बातें करता और उनकी भी हिम्मत बढ़ाता। मेडिकल के स्टाफ ने पूरा ख्याल रखा। समय पर सभी चीजें उपलब्ध कराई।
Created On :   18 April 2020 6:45 PM IST