पहली बार एक साथ खुलेंगे चार नए मेडिकल कॉलेज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छत्तीसगढ़ पहली बार एक साथ खुलेंगे चार नए मेडिकल कॉलेज


डिजिटल डेस्क, रायपुर।  छत्तीसगढ़ में अगले साल कवर्धा, जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़ व दंतेवाड़ा में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।  इसीके साथ  एमबीबीएस की 400 सीटें बढ़ जाएंगी। हर कॉलेज के में सौ-सौ सीटें रहेंगी। केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत खोले जाने वाले इन मेडिकल कॉलेजों के लिए 60 फीसदी फंड केंद्र व 40 फीसदी फंड राज्य सरकार देगी। एक मेडिकल कॉलेज बनाने में 500 करोड़ का खर्च आएगा।

 

प्रदेश में पिछले 22 साल में 10 सरकारी मेडिकल खुल चुके हैं। चार और नए कॉलेज खुलने से उन छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी, जो नीट यूजी की तैयारी कर रहे हैं।  ईडब्ल्यूएस की 25-25 सीटों के हिसाब से 100 सीटें और मिलेंगी। ऐसे में एमबीबीएस की एक साथ 500 सीटें बढ़ेंगी। विशेषज्ञों के अनुसार सीटें बढऩे से कट आफ 5 से 10 अंक तक गिर जाएगा।

Created On :   17 Oct 2022 9:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story