- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Four people died in road accident between two trucks in gondia district
दैनिक भास्कर हिंदी: गोंदिया में दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 4 लोगों की मौत 1 घायल

डिजिटल डेस्क, देवरी (गोंदिया)। गलत दिशा से आ रहे ट्रक और अपनी दिशा से स्पीड से आ रहे ट्रक के बीच हुई जबर्दस्त टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 6 पर स्थित तहसील के सिरपुर ग्राम के पास शनिवार की सुबह यह हादसा हुआ। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर से नागपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक GJ-03/ AZ.864 का चालक सिरपुर फाटे के डिवाइडर से गलत दिशा में ट्रक को पेट्रोल पंप की ओर लेकर जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से नागपुर से रायपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक CG04/JA 9902 जो तेज रफ्तार से अपनी दिशा में ही जा रहा था दोनों वाहों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में महारुनकला जिला राजनांदगांव निवासी ट्रक चालक रवि यादव (25 ), श्रवण रामप्रसाद यादव (34 ) एवं बिसेसर खेमनलाल वर्मा (30) एवं दूसरे ट्रक का क्लिनर वाकानेर गुजरात निवासी जावेद रमजान आला (24 ) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि वाकानेर गुजरात निवासी चालक आसिफभाई नाथाभाई समा घायल हो गया। जिसका देवरी के ग्रामीण अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना की जांच देवरी पुलिस के अलावा यातायात पुलिस विभाग द्वारा भी की जा रही है।
गलत दिशा में ट्रक ले जाने से हुआ हादसा
नेशनल हाइवे पर बने ढाबे एवं पेट्रोल पंप पर जाने के लिए गलत दिशा में ट्रक डालने के चक्कर में फोरलेन पर सामने से आ रहे ट्रक से दूसरे ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। उल्लेखनीय है कि ढाबा चालकों ने निर्माता कंपनी के आशीर्वाद के चलते कई बार ट्रक चालकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई स्थान पर डिवाइडरों को जगह-जगह से तोडक़र रास्ता बना दिया है। ढाबा चालक अपने ढाबे के आसपास के डिवाइडर की जगह को खुला कर देते हैं जिससे अब तक सिरपुर गांव के पास कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 10 लोगों से भरी नाव पलटी, पिता-पुत्र समेत 3 की मौत, 7 को बचाया
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना जिले में बड़ा सड़क हादसा, 6 स्कूली बच्चों समेत 7 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: अमृतसर ट्रेन हादसे के लिए पटरी पर खड़े लोग जिम्मेदार : रेलवे की जांच रिपोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: जुनोना के जंगल में ट्रेन से कटकर तीन शावकों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क हादसों में बच्चे समेत दो लोगों की मौत, दो घायल गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती