नागपुर के कोलार नदी पर बनाए गए चारों तालाब ओवरफ्लो

Four ponds overflow created on Kolar river in Nagpur
नागपुर के कोलार नदी पर बनाए गए चारों तालाब ओवरफ्लो
नागपुर के कोलार नदी पर बनाए गए चारों तालाब ओवरफ्लो

डिजिटल डेस्क, सावनेर(नागपुर)। तहसील के सिंचाई विभाग अंतर्गत आने वाले सभी लघु व मध्यम प्रकल्प ओवरफ्लो हो गए हैं। कोलार नदी पर बनाए गए कोलार, उमरी, नांदा व केसर नाला यह सभी तालाब 3 सेंटीमीटर ऊपर से बह रहे हैं। मंगलवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश शुरू है। तहसील में अब तक 925 मिमी. बारिश हुई है। इन जलाशयों के ओवरफ्लो होने से तथा लगातार बारिश शुरू होने से कोलार नदी में बाढ़ आने की आशंका है। सिंचाई विभाग, तहसीलदार दीपक कारंडे व पीआई अशोक कोली ने नदी-नाले के किनारे रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

Created On :   23 Sept 2020 10:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story