मेट्रो का माल चोरी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, लाखों का माल जब्त

Four thief arrested in metro material theft case from nagpur city
मेट्रो का माल चोरी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, लाखों का माल जब्त
मेट्रो का माल चोरी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, लाखों का माल जब्त

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  मेट्राे प्रोजेक्ट का माल चुराने वाले  रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से करीब 5 लाख का माल जब्त किया है। आरोपियों में राकेश श्रीकिसन शाहू (46), कमाल चौक, गनोबा वाड़ी में केदारनाथ पांडे के घर में किराएदार, पांचपावली नागपुर , राजकिशोर चुनबाद शाहू (36) प्लाॅट नं.-112, फुकट नगर, शाहू मोहल्ला, बिनाकी मंगलवारी, यशोधरा नगर नागपुर, रामआसरे रतनलाल शाहू (30), शनि मंदिर चौक, कलमना और  दिलीप रामकृपाल प्रजापति (30),  फुकट नगर, शाहू मोहल्ला, बिनाकी मगंलवारी, लल्लू शाहू के घर में किराएदार, यशोधरा नगर निवासी शामिल है। सभी आरोपी कबाडी के कारोबार से जुडे हैं। 

कार्रवाई से बनी दहशत
मेट्रो रेल का कार्य शुरू रहने से शहर में मेट्रो रेलवे के चोरी प्रकरण में बड़ा रैकेट सक्रिय होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त नीलेश भरणे के मार्गदर्शन में की गई। नीलेश भरणे की लगातार कार्रवाई के चलते अपराधियों में काफी दहशत है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नागपुर शहर में मेट्रो रेलवे का कार्य शुरू है। आईएलएफएस इंजीनियरिंग सर्विसेस लि. नामक कंपनी को मेट्रो स्टेशन बनाने का ठेका शासन ने दिया है। यह कंपनी मौजूदा समय में खापरी से कांग्रेस नगर के बीच मेट्रो स्टेशन बनाने का काम कर रही है। 

सड़क किनारे उतारा गया माल
यह कंपनी राॅ मटेरियल एक साइट से दूसरी साइट पर आवश्यकता पड़ने पर मालवाहक वाहन में लादकर ले जाती है। इसी तरह 4 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे मेट्रो के खापरी साइट पर कांग्रेस नगर मेट्रो साइट से मालवाहक वाहन में  33 वेल्डिंग राॅड नं.-7018 नंबर, ड्रिल मशीन, एक गैस पाइप, एक छोटी ड्रिल मशीन,  4 रोल इलेक्ट्रिक केबल, 3 कोर 2.5 इन्सुलेटेड माल लादकर मजदूर वर्धा रोड, चिंचभवन मार्ग खापरी जा रहे थे। चिंचभवन पुल के पास मालवाहक वाहन में तकनीकी खराबी आने पर वाहन में लदा माल सड़क किनारे उतारा गया। 

हमालों की मदद से माल ठिकाने लगाने की जुगत में थे आरोपी
इस माल को आरोपी राकेश शाहू अपने साथी राजकिशोर शाहू, रामआसरे शाहू और दिलीप प्रजापति की मदद से चुराकर खापरी नाका पर कबाड़ी की दुकान में ले गया। चोरी के इस माल को ठिकाने लगाने के लिए सभी कबाड़ चोर अपने साझेदारों और उनके पास काम करने वाले हमालों की मदद से सफेद रंग के बोलेरो पिकअप वैन में लोड कर ले जाने की तैयारी में थे। इस बारे में पुलिस उपायुक्त भरणे को गुप्त सूचना मिलने पर उन्होंने अपने दस्ते और बेलतरोड़ी थाने के कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मेट्रो रेल का चोरी माल जब्त कर लिया। पुलिस उपायुक्त नीलेश भरणे के मार्गदर्शन में बेलतरोडी के थानेदार विजय तलवारे, उपनिरीक्षक संदीप आगरकर, हवलदार अविनाश ठाकरे, नायब सिपाही रंधीर दीक्षित, सिपाही  प्रशांत सोनुलकर, सचिन आैर रमन ने कार्रवाई की। 

Created On :   6 April 2018 2:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story