- Home
- /
- नेहरिया कोयला खदान में हादसा, रूफ...
नेहरिया कोयला खदान में हादसा, रूफ फाल में चार कामगारों की मौत, चार घंटे बाद निकाले गए शव

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/परासिया। वेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड- वेकोलि के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के पेंचक्षेत्र परासिया की सुदूर स्थित नेहरिया भूमिगत कोयला खदान में गुरूवार को सुबह 10.30 बजे हुए हादसे में चार कामगारों की घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसा खदान के एसडब्ल्यू-6 डिप्लेरिंग सेक्शन में एडवांस टीम के साथ हुआ, जिसमें 10 कामगार शामिल थे। हादसे में भोकई निवासी एचएलडी ऑपरेटर दिलीप उइके बाल-बाल बच गया, वहीं मैकनिक्ल फिटर रावनवाड़ा निवासी 34 वर्षीय राजेश कनोजे सहित जनरल मजदूर जमुनिया पठार निवासी रवि शंकर, शिवपुरी निवासी राम प्रकाश और पेंचईस्ट निवासी रफीक की घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर माइन रेस्क्यू टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव को बाहर निकाला।
80 कामगार थे खदान के अंदर
जानकारी के मुताबिक नेहरिया खदान की प्रथम पाली में ड्यूटी में पहुंचे 4 सौ कामगारों में से 80 कामगार खदान के अंदर पहुंचे थे। खदान में 10 बजे कोयला निकालने दगान किया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही कामगार खदान के बाहर निकलना शुरू हो गए। सबसे अंत में दोपहर 1.30 बजे के दर्मियान ऑपरेटर दिलीप उइके बाहर निकला।
नेहरिया पहुंचे अधिकारी
हादसे की सूचना मिलने पर वेकोलि अधिकारी, डीडीएमएस जायसवाल, विधायक सोहन वाल्मिक सहित श्रम संगठनों के पदाधिकारी नेहरिया पहुंचे। पेंचक्षेत्र महाप्रबंधक सुहाश सी. पांडया ने पहुंचकर जानकारी जुटाई, वहीं खदान के अंदर भी पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। वहीं सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट, रावनवाड़ा थाना और सिंगोड़ी चौकी से भी पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।
पिता की जगह मिली नौकरी
रावनवाड़ा निवासी 34 वर्षीय राजेश कनोजे को पिता के मेडिकल अनफिट होने पर 8 साल पहले नौकरी मिली। परिवार में 3 भाई छिंदवाड़ा में ठेकेदारी करते है, वहीं एक भाई साथ में रहता है। परिवार में मां, पत्नी और तीन साल और दो साल के बच्चे हैं। वह सुबह 9 बजे नौकरी करने मोटर साइकिल से पहुंचा था।
दस साल बाद दूसरा बड़ा हादसा
नेहरिया खदान हादसे में चार कामगारों की मौत अब तक का सबसे बड़ा हादसा है। पेंचक्षेत्र की भूमिगत कोयला खदान में दस साल बाद यह बड़ा हादसा है। इससे पहले वर्ष 2008 में विष्णुपुरी खदान नंबर एक में रूफ फाल से तीन कामगारों की मौत हुई थी।
इनका कहना है
खदान में एडवांस टीम में दस कामगार अंदर गए थे। दगान के बाद साइड जांच करने पहुंची टीम के ऊपर रूफ फाल हुआ है। अबतक चार कामगारों का पता नहीं है। अन्य कामगारों ने उन्हें बताया कि चार कामगार रूफ फाल की चपेट में आए हैं। जिसके लिए रेस्क्यू टीम जुटी हुई है।
अभिकांत खोबरागढ़े, प्रबंधक, नेहरिया, पेंचक्षेत्र

Created On :   25 Oct 2018 4:23 PM IST