- Home
- /
- अकोला में 4 साल की बच्ची का अपहरण...
अकोला में 4 साल की बच्ची का अपहरण कर हत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुर्तिजापुर पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले रेपाडखेड निवासी 21 वर्षीय शुभम जामनिक, प्रतीक आठवले काम करने के लिए पुणे गए थे। वहां दोनों अमोल आरोडे के मकान में किराएदार के रूप में रहते थे। 28 जून को दोनों आरोपियों ने मकान मालिक की 4 वर्षीय बेटी तनिष्का का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के पश्चात आरोपी बच्ची के शव को बैग में भरकर 29 जून को अपने ग्राम रेपाडखेड में पहुंचे।
वहां पर आरोपियों ने दोपहर 2 बजे के दौरान उसके शव को एक परिसर के एक सूखे तालाब के पास जलाने का प्रयास किया, लेकिन शव पूरी तरह से न जलने से शव को वही दफन कर आरोपी वापस पुणे चले गए। बच्ची लापता होने की शिकायत पिता ने दिघी पुलिस थाने में 28 जून को ही दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को दोनों आरोपियों पर संदेह होने के कारण उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई, जिससे उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। पुणे तथा मुर्तिजापुर पुलिस के सामने आरोपियों ने शव दफनाए गए घटना स्थल को बताया। जहां से पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है।
Created On :   4 July 2017 6:46 PM IST