- Home
- /
- लिफ्ट में जबर्दस्ती घुसे चार...
लिफ्ट में जबर्दस्ती घुसे चार युवकों ने युवती से की अभद्रता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। युवती से हुई छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की पिटाई का मामला सामने आया। दिनदहाड़े मंगलवारी कॉम्प्लेक्स में निजी कंपनी के चार युवकों ने अंजाम दिया। पीड़ित 23 वर्षीय युवती मंगलवारी कॉम्प्लेक्स में एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे युवती अपने दफ्तर जा रही थी। कॉम्प्लेक्स के सामने खड़ी होकर वह लिफ्ट आने का इंतजार कर रही थी। चार लोगों की क्षमता वाली लिफ्ट में पहले से कतार में खड़े तीन लोग और युवती ऐसे चार लोग सवार हुए ही थे कि इसी कॉम्प्लेक्स में एक निजी कंपनी में कार्यरत चार युवक पहुंचे। सभी लिफ्ट में जबरन घुसने लगे तो युवती ने इस बात का विरोध िकया। बताया जा रहा है कि, युवकों ने मास्क नहीं लगाया था। लिफ्ट से बाहर जाने के लिए बोलने पर वह नहीं माने तो युवती ने बटन दबाकर लिफ्ट रोक दी। इससे आहत एक युवक अभद्रता से पेश आया और उसका हाथ बटन से हटा दिया।
समझाने गए युवक से मारपीट
युवती ने घटित वाकया अपने सहयोगी रोहित नामक युवक को बताया। रोहित उन युवकों को समझाने कॉम्प्लेक्स के दूसरे माले पर युवकों के दफ्तर पहुंचा। युवती के साथ घटित व्यवहार को लेकर उनमें बहस हो गई। जो हाथापाई में तब्दील हो गई। चार युवकों ने रोहित पर हमला बोला और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। सदर थाने में शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।
Created On :   23 Sept 2020 12:52 PM IST