- Home
- /
- चार युवकों ने हवाई फायर कर किया...
चार युवकों ने हवाई फायर कर किया युवती का अपहरण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात उस समय सनसनी फैल गई जब नागपुर से आए चार युवकों ने बंदूक की नोंक पर एक युवती को अगवा कर मौके से फरार हो गए। बाइक सवार युवकों ने बीच बचाव करने पर परिजनों को डराने के लिए हवाई फायर किया। आरोपियों के नाम गबरू उर्फ अमित अमिल खोटे, शानू ठाकुर, दद्दू उर्फ प्रफुल छोटू दमाहे व प्रमेश आप्पाराव अधपाका बताए गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। परिजनों की शिकायत पर फरार युवकों की दी गई शिनाख्त के आधार पर नाकाबंदी की गई। नांदगांव पेठ से पहले पुलिस को दो आरोपियों को धर दबोचने में सफलता मिली, जबकि दो युवक अब भी युवती समेत फरार बताए जा रहे हैं। मामले के जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक मनोज उसरटे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बालाजी प्लॉट परिसर निवासी दीपक माताप्रसाद यादव के घर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनकी साली नागपुर के दुर्गावती चौक निवासी कु. बिट्टू उर्फ वैशाली यादव (20) भी पहुंची थी। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी आधी रात करीब 12.40 को जब दीपक यादव शौच के लिए बाहर निकला तो उसे सड़क पर बाइक में दो युवक पता पूछते नजर आए।
उन्होंने दीपक यादव का घर कहां है पूछा तो दीपक ने कहा मैं ही हूं। बस इतने में वह युवती का नाम पुकारने लगे। हंगामा होता देख युवती भी बाहर आ गई। इस बीच आरोपियों ने युवती को अपनी बाइक में बैठा लिया। जब दीपक ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने बंदूक तानते हुए हवाई फायरिंग कर दी। आरोपियों हवा में एक गोली दागी। इससे दीपक और परिजन सहम गए। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी युवती को साथ लेकर घटना स्थल से फरार हो गए। मामले की जब जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस फौरन घटना स्थल पर आ पहुंची। परिजनों ने पुलिस को आरोपियों का हुलिया बताया और युवती के बारे में भी जानकारी दी। आरोपी दो बाइकों में चार लोग थे। इसकी सूचना पुलिस ने भी तत्काल वायरलेस टीम को दी। नांदगांव पेठ टोल नाके पहुंचने से पहले पुलिस को दो बाइक सवार आरोपी दिखाई दिए। उनसे पूछताछ करने पर मामले में आरोपी लिप्त होने की पुष्टि हुई। उन्हें पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया और शेष दो आरोपियों और युवती की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी। हालांकि मंगलवार पूरे दिन पुलिस के हाथ दोनों आरोपी और युवती नहीं लग सकी है।
ये हैं आरोपी : पुलिस के मुताबिक मामले में लिप्त आरोपियों में गबरू उर्फ अमित अमिल खोटे, शानू ठाकुर, दद्दू उर्फ प्रफुल छोटू दमाहे व प्रमेश आप्पाराव अधपाका शामिल है। इनमें से दद्दू उर्फ प्रफुल छोटू दमाहे व प्रमेश आप्पाराव अधपाका को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो आरोपी अमित खोटे और शानू ठाकुर अब भी फरार बताए जा रहे हैं। युवती भी इन आरोपियों के साथ है। सभी आरोपी नागपुर निवासी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां अदालत ने पुलिस को 11 मार्च तक पीसीआर मिला है।
Created On :   9 March 2022 1:38 PM IST