शेगांव से वाशिम लौट रहे चार युवकों की रोड एक्सीडेंट में मौत

Four youths returning from Shegaon to Washim died in a road accident
 शेगांव से वाशिम लौट रहे चार युवकों की रोड एक्सीडेंट में मौत
 शेगांव से वाशिम लौट रहे चार युवकों की रोड एक्सीडेंट में मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला। शेगांव से दर्शन कर लौट रहे चार युवकों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। वाशिम जिले के ग्राम पांगरीकुटे निवासी चारों युवक शेगांव के संत गजानन महाराज के दर्शन कर रात में घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच उनकी कार को अकोला से खामगांव की ओर जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कार में सवार तीन भाविकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही बालापुर पुलिस थाने का दल मौका ए वारदात पर पहुंचा। पुलिस ने शव तथा घायल को बाहर निकाला। घायल का उपचार करने के लिए उन्हें निजी वाहन से सर्वोपचार अस्पताल रवाना कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए अकोला लाते समय उसने दम तोड़ दिया। जिसे डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।  दुर्घटना  व्याला से रिधोरा के बीच देर रात घटी। 

कार के उड़े परखच्चे 
रिधोरा से कुछ दूरी पर स्थित होटल माखनचोर के सामने रात 12.30 बजे के दौरान शेगांव से अकोला की ओर आ रही कार क्रमांक एम एच 37 बी 8262 तथा खामगांव की ओर जा रहे आयशर ट्रक क्रमांक एम एच 19 सी वाय 6404 के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की भयावह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार में सवार चार युवकों को गंभीर चोट आने के कारण तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चौथे युवक ने उपचार के लिए जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

असमय काल के गाल मे समाए
वाशिम जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील मालेगांव के ग्राम पांगरीकुटे निवासी शुभम कुटे, धनजंय नवघरे, विशाल नवघरे, मंगेश नामदेव राऊत को इस बात का आभास भी नहीं था कि वे अपने परिजनों को वापस नहीं मिल पाएंगे। वाहनों की भिड़ंत में चारों असमय  काल के गाल में समा गए।

पुलिस की तत्परता 
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही बालापुर पुलिस थाना निरीक्षक दत्तात्रय आव्हाले ने अपने सहयोगी तथा गस्त लगा रहे पुलिस कर्मचारियों को तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश देते हुए अपनी दुपहिया वाहन लेकर पहुंचे । दल ने बगैर कोई समय गंवाए हादसे के शिकार हुए  घायल युवक व मृतकों को निजी वाहन से अस्पताल रवाना किया। लेकिन पुलिस की तत्परता भी घायल युवक की जान नहीं बचा पाई।  वहीं युवकों के परिचित पुलिस निरीक्षक अनिल जुमले भी अपने सहयोगियों के साथ सर्वोपचार अस्पताल पहुंच गए थे।

गांव में छाया मातम 
दुर्घटना के पश्चात पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने पर युवकों के मोबाइल मिले। पुलिस ने मोबाइल के डायल नंबरों पर संपर्क कर उनके परिचितों को इस भीषण इस हादसे की जानकारी दी। एक ही गांव के चार युवा युवकों की हुई मौत की जानकारी गांव में मिलते ही शोक की लहर छा गई। मृतक युवकों के परिजन तत्काल देर रात अकोला के लिए रवाना हो गए थे।

Created On :   9 July 2021 10:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story