- Home
- /
- फर्जी तरीके से बेंच दी सरकारी जमीन,...
फर्जी तरीके से बेंच दी सरकारी जमीन, कार्रवाई नहीं

डिजिटल डेस्क,सतना. मझगवां तहसील मुख्यालय में चौहद्दी बदलकर सरकारी जमीन बेचने का मामला सामने आया है। दरअसल मझगवां तहसील मुख्यालय में चित्रकूट रोड के किनारे स्थित सरकारी आराजी नंबर 484 रकबा 35 बीघा को गलत चौहद्दी लिखवा कर बेचा जा रहा है। जब मामला एसडीएम तक पहुंचा तो जांच में सच सामने आया। इसके बाद तहसीलदार को एफआईआर कराने के आदेश दिए गए लेकिन तहसीलदार ने मामला अब तक दबाये ही रखा है।
दरअसल शिकायतकर्ता पीतांबर गर्ग ने आरोप लगाया था कि शारदा प्रसाद गर्ग ने अपनी जमीन के बजाय सुंदरलाल गुप्ता,नर्बदा गुप्ता ,सूरतलाल गुप्ता को सरकारी आराजी नंबर 484 की रजिस्ट्री गलत तरीके से करा दी है जबकि शारदा प्रसाद की आराजी 235 और 236 है। एसडीएम ने जांच कराई तो यह बात सामने आई कि शारदा प्रसाद ने आराजी नंबर 235 और 236 साल 1981 में भल्ली बसोर से खरीदी थी। ये दोनों आराजियां चित्रकूट रोड के पूर्व दिशा में हैं लेकिन उसने जो विक्रय पत्र निष्पादित कराये उनमें सही दिशा का उल्लेख करने के बजाय पश्चिम लिखकर सरकारी आराजी नंबर 484 बेच दी। सरकारी जमीन पश्चिम दिशा में सड़क के एक तरफ है जबकि शारदा प्रसाद की आराजी पूर्व दिशा में सड़क के दूसरी तरफ है। तहसीलदार ने भी इसका उल्लेख करते हुए अपना प्रतिवेदन एसडीएम को प्रेषित किया।
एक माह बाद भी FIR नहीं
एसडीएम एपी द्विवेदी ने 2 जून को शारदा प्रसाद गर्ग के खिलाफ एफआईआर कराने और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आदेश तहसीलदार जीतेन्द्र वर्मा को दिया था। लेकिन तहसीलदार ने एक माह बाद भी अब तक इस पर अमल नहीं किया। एसडीएम ने इसे सरकार के साथ धोखाधड़ी और सरकारी जमीन बेच लाभ लेने का गंभीर मामला माना था । मामले में अभी तक शारदा प्रसाद गर्ग के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।
Created On :   9 July 2017 1:24 PM IST