- Home
- /
- मसालों व ड्राय फ्रूट की ट्रेडिंग का...
मसालों व ड्राय फ्रूट की ट्रेडिंग का युवा कारोबारी गिरफ्तार, चार राज्यो के व्यापारियों को लाखों से ठगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर से एक युवा ट्रेडिंग कारोबारी को गिरफ्तार कर इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ले गई। गिरफ्तार कारोबारी का नाम अमर इंदर तारवानी है। अमर तारवानी ने मस्कासाथ में कुछ वर्ष पहले बालाली मठ में मेसर्स महादेव ट्रेडर्स नाम से मसालों व ड्राय फ्रूट ट्रेडिंग का कारोबार शुरू किया था। शुरूआत में अमर और उसके पिता इंदर तारवानी ने छोटा कारोबार शुरू किया। बाद में अमर ने मसालों व ड्राय फ्रूट ट्रेडिंग का कारोबार शुरू किया। अमर और उसके पिता ने नागपुर के कई ड्राय फ्रूट कारोबारियों से मसालों और ड्राय फ्रूट ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपए जमा किए।
शहर के व्यापारियों को लगाया 4 करोड़ का चूना
सूत्र बताते हैं कि, आरोपी पिता-पुत्र नागपुर में व्यापारियों काे करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए का चूना लगाया और दुकान को ताला लगाकर गायब हो गए। 20 वर्षीय अमर अपने पिता इंदर तारवानी के साथ मिलकर नागपुर, दिल्ली, इंदौर, यवतमाल, चंद्रपुर और रायपुर के व्यापारियों को चूना लगाकर फरार थे। इंदर को पुलिस लगातार तलाश रही थी। अब उसका बेटा अमर इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। कहा जाता है आरोपी अमर नागपुर में अपना कारोबार बंद कर बिलासपुर चला गया और वहां भी कारोबार बंद कर इंदौर में जाकर शुरू किया। इंदोर के सेंट्रल कोतवाली थानांतर्गत व्यवसायी विष्णु प्रजापति को भी लाखों का चूना लगाया था। विष्णु की शिकायत पर सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने नागपुर में छुपकर रहने वाले अमर तारवानी को दो दिन पहले नागपुर से गिरफ्तार कर इंदोर ले गई।
क्या है कम उम्र के इस बड़े ठग की कहानी
पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर में मेसर्स दलाल एम. श्यामलाल एंड संस है। इसके संचालक विष्णु मदनलाल प्रजापति निवासी सियागंज इंदौर दलाली का कारोबार से जुड़े हैं। आरोपी अमर तारवानी ने उन्हें भरोसे में लेकर उनके साथ मसालों तथा ड्राय फ्रूट की ट्रेडिंग का काम शुरू किया। आरोपियों ने विष्णु प्रजापति को बताया कि, वे नागपुर में मसालों तथा ड्राय फ्रूट की ट्रेडिंग करते हैं। उनकी मेसर्स महादेव ट्रेडर्स नामक अच्छी शाखा व प्रतिष्ठा है। दोनों आरेापियों दलाल विष्णु प्रजापति से उधार में माल दिलाने का अनुरोध किया। उन्हें विश्वास दिलाया कि, माल का विक्रय कर प्राप्त राशि से वह उधारी की राशि नियमित समयावधि में लौटा देंगे। बातों में आकर मेसर्स दलाल एम. श्यामलाल एंड संस ने इंदौर के विभिन्न व्यापारियों की फर्मों से दलाली करते हुए अलग-अलग किश्तों में आरोपियों को मसालों तथा ड्राय फ्रूट की ट्रेडिंग के लिए करीब 50 लाख रुपए का माल उधारी पर दिलाया, जो आरोपियों ने रायपुर तथा नागपुर में स्थित फर्म के माध्यम से बेच दिया, किंतु शेष उधारी के लगभग 22 लाख 67 हजार रुपए चुकाने में दोनों आरोपी आनाकानी करने लगे। इस मामले में दलाल विष्णु की शिकायत पर सेंट्रल कोतवाली थाना, इंदौर ने दोनों आरोपी अमर तथा इंदर तारवानी के विरूद्ध मामला दर्ज किया।
नागपुर में छुपे होने की मिली थी गुप्त सूचना
सूत्रों के अनुसार इंदौर की क्राइम ब्रांच उक्त मामले की जांच कर रही थी। इस बीच इस टीम को आरोपी अमर इंदर तारवानी के संबंध में क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि, अमर तारवानी इतवारी, नागपुर में रह रहा है। इंदौर के पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र (शहर) व पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), इंदौर मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में इंदौर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह ने एक टीम को नागपुर भेजा था।
Created On :   23 Oct 2018 12:47 PM IST