सेना का फर्जी अधिकारी बनकर की धोखाधड़ी, जबलपुर में कई लोगों को लगाया था चूना

fraud by becoming a fake officer of the army in jabalpur mp
सेना का फर्जी अधिकारी बनकर की धोखाधड़ी, जबलपुर में कई लोगों को लगाया था चूना
सेना का फर्जी अधिकारी बनकर की धोखाधड़ी, जबलपुर में कई लोगों को लगाया था चूना

डिजिटल डेस्क सीधी। रामपुरनैकिन पुलिस द्वारा 2 आदतन अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर जिला बदर का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं। आरोपी दयाशंकर त्रिपाठी निवासी गड़हरा के विरुद्ध थाना रामपुरनैकिन, सिविल लाइन रीेवा, जबलपुर जिले के कई थानों गढ़ा, मदनमहल, गोरखपुर, ओमती सहित कई थानों में फज़ऱ्ी सेना का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी कर रुपये ऐठने के प्रकरण दर्ज हैं। दूसरा आरोपी रामनरेश द्विवेदी निवासी चोरगड़ी जो अवैध गाजे के व्यवसाय में लंबे समय से जुड़ा हुआ है जिसके विरुद्ध थाने में एनडीपीएस के कई प्रकरण दर्ज हैं। हाल ही में 18 किलो गांजा के साथ पकड़ाया था जो पुलिस को देख गांजा छोड़ फऱार हो गया था जिसकी आपराधिक आदतों में सुधार न होने से जिलाबदर का प्रकरण तैयार किया गया है।
151 के पांच प्रकरण तैयार
रामपुर नैकिन थाना प्रभारी के अनुसार 22 मार्च को 151 के पांच प्रकरण तैयार किये गए हैं। जिसमें दुर्गा प्रसाद यादव पिता दशरथ यादव निवासी घुघटा, दिनेश यादव पिता दशरथ यादव निवासी घुघटा, शिवपाल केवट पिता बाल्मीक केवट निवासी कस्बा रामपुरनैकिन, राजरूप कुशवाहा पिता ईश्वरदीन कुशवाहा निवासी पडख़ुरी 588, शरद कुशवाहा पिता रघुनंदन कुशवाहा निवासी पडख़ुरी 588 के तहत प्रकरण तैयार किया गया है।  
10 के विरूद्ध 110 की कार्यवाही
दस आदतन अपराधियो के विरूद्ध धारा 110 के तहत कार्यवाही की गई है जिसमें कुमार द्विवेदी पिता दिनेश  द्विवेदी निवासी नौढिया, पुनीत सिंह पिता शरद सिंह निवासी कंधवार, जगदीश साकेत पिता जगदेव साकेत निवासी नैकिन, लालमणि साकेत पिता लक्ष्मण साकेत निवासी नैकिन, रामायण गौतम पिता रामचंद्र गौतम निवासी रघुनाथपुर, दशरथ साकेत पिता महादेव साकेत निवासी मूर्तला, मनोज शुक्ल पिता बद्री शुक्ल निवासी रघुनाथपुर, मनोज सेन पिता स्यामसुंदर सेन निवासी रघुनाथपुर, हरीश साकेत पिता रामशरण साकेत निवासी मूर्तला, रामानुज पटेल पिता शुदर्शन पटेल निवासी झांझ शामिल हैं।
आबकारी एक्ट के 5 प्रकरण तैयार
रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 5 प्रकरण तैयार किये गये हैं जिसमें आरोपी रामखेलमंन साकेत पिता रामदयाल साकेत से 20 पाव प्लेन मदिरा जप्त की गई है। इसी तरह आरोपिया उषा प्रजापति पत्नी स्यामलाल प्रजापति से 23 पाव प्लेन मदिरा, आरोपिया संगीत प्रजापति पत्नी शुखसेन प्रजापति से 26 पाव प्लेन मदिरा तथा अन्य 2 आरोपियों से अवैध शराब जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध 34 के आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं।

 

Created On :   23 March 2018 7:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story