गोवा में निवेश का झांसा देकर ठगी, 3 पर केस दर्ज

Fraud by investing in Goa, case filed on 3
गोवा में निवेश का झांसा देकर ठगी, 3 पर केस दर्ज
गोवा में निवेश का झांसा देकर ठगी, 3 पर केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लुब्रिकेंट ऑयल में निवेश करने का झांसा देकर एक परिवार के तीन सदस्यों सहित आधा दर्जन लोगों को ठगा गया।   तीन आरोपियों के खिलाफ मानकापुर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके पहले भी आरोपी बंगलुरु, पुणे, कोल्हापुर, सातारा आदि शहरों में घटित प्रकरणों को अंजाम दे चुका है।  कोल्हे ले-आउट एमबी टाउन निवासी पीड़ित रोहित करण शहाणे (24) है। उसके पिता निजी बैंक में कार्यरत हैं। किसी के जरिए शहाणे परिवार की आरोपी अतुल सुभाष कुलकर्णी (58), पीयूष विद्यासागर राऊत (24), उसके पिता विद्यासागर राउत (54) सभी लघु वेतन कालोनी निवासी से पहचान हो गई। अतुल और राऊत पिता-पुत्र ने बताया कि उनका गोवा में एसएम कंपनी में कारोबार चलता है। जिसके चलते उनका शिप और लुब्रिकेंट ऑयल का भी कारोबार है। इसके लिए उन्हें युवाओं की हमेशा जरूरत होती है।

साथ ही निवेशक की भी आवश्कता पड़ती है। अपने निवेशकों को वह 15 प्रतिशत कमिशन भी देते हैं। झांसे में आने से रोहित उसके पिता, दादी अन्य रिश्तेदार और िमत्र ऐसे कुल छह से सात लोगों ने 24 जुलाई से 22 नवंबर 2020 को आरोपियों को 25 लाख 86 हजार रुपए निवेश करने को दिए थे, लेकिन अभी तक उन्हें न ही इसका कमिशन िमला है और ना ही मूल रकम। इस संबंध में सवाल-जवाब करने से आरोपी टालमटोल जवाब देने लगे थे। जिससे ठगे जाने का संदेह हुआ और मामला थाने पहुंचा। वर्ष 2019 में भी ऐसा ही एक प्रकरण आरोपियों के खिलाफ गणशपेठ थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। इसके अलावा भी आरोपी अतुल बंगलुरु, पुणे, कोल्हापुर, सातारा आदि शहरों में इसी तरह से धोखाधड़ी कर चुका है। ताजा मामले से रविवार को निरीक्षक मांडवधरे के आदेश पर हवलदार नरेंद्र मानकर ने आरोपियों   के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया, जांच जारी है।

Created On :   22 Feb 2021 7:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story