नागपुर यूनिवर्सिटी मेें नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी

Fraud by pretending to get a job in Nagpur University
नागपुर यूनिवर्सिटी मेें नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी
नागपुर यूनिवर्सिटी मेें नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रातुम नागपुर विश्वविद्यालय में क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 लाख 75 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों का नाम धीरज राऊत,  हरिप्रकाश भवन, रामनगर, तेलंगखेड़ी और हाजी शरीफ मो. शफी,  आनंद नगर, वाठोड़ा ले-आउट निवासी है। आरोपियों ने अक्टूबर 2020 से 25 जनवरी 2021 के बीच कमल तागड़े नामक युवक  के साथ धोखाधड़ी की। 

नौकरी के लिए पहुंचे, तब करतूत हुई उजागर
पुलिस के अनुसार चितंामन नगर, हजारीपहाड़ रोड निवासी कमल तागडे (27) ने अंबाझरी थाने में  धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। कमल ने पुलिस को बताया कि, आरोपियों ने उससे और उसके मित्रों को कैंपस चौक नागपुर-अमरावती रोड स्थित रातुम नागपुर विश्वविद्याल में क्लर्क की नौकरी दिलाने के बदले मेंे करीब 2 लाख 75 हजार रुपए लिए। पश्चात नियुक्ति-पत्र दिया। जब विश्वविद्यालय में नौकरी के लिए पहुंचे तब उन्हें नियुक्ति-पत्र फर्जी होने के बारे में पता चला। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दिया। कमल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 465, 468, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   4 May 2021 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story