- Home
- /
- बैंकों से धोखाधड़ी :गिरफ्तार...
बैंकों से धोखाधड़ी :गिरफ्तार आरोपियों के घर की ली गई तलाशी

डिजिटल डेस्क , नागपुर । शहर के दो बैंकों से 70 लाख 37 हजार रुपए की धोखाधड़ी प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी राकेश उदयराज गुप्ता (42) और इमरान अली अख्तर अली हाशमी (42) संजय बाग काॅलोनी, राजीव गांधी नगर निवासी के घर की पुलिस ने तलाशी ली। प्रकरण की जांच बेलतरोड़ी के वरिष्ठ थानेदार विजय आकोत के मार्गदर्शन में शुरू है। तलाशी में पुलिस के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं। आरोपी राकेश गुप्ता और इमरान अली 2 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर हैं।
दूसरे के प्लाट पर लिया कर्ज
पुलिस के अनुसार राकेश गुप्ता ने पत्नी स्वाति गुप्ता, इमरान अली, दीपक बिसने और एक 59 वर्षीय महिला के साथ फर्जी दस्तावेज के आधार पर मनीष नगर स्थित कर्नाटक बैंक से 30 लाख 37 हजार रुपए और धंतोली स्थित सारस्वत बैंक से 40 लाख रुपए का कर्ज लिया और किश्त देना बंद कर दिया। इस मामले में कर्नाटक बैंक के प्रबंधक प्रशांत राऊत बंगला नं.-12, श्री स्वामी संमर्थ नगरी, बेसा चौक निवासी की शिकायत पर बेलतरोड़ी पुलिस ने आरोपियों पर ठगी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने जिस प्लाट के दस्तावेज पर दोनों बैंकों से कर्ज लिया। दरअसल वह प्लाट किसी प्रमिला नागदेवे नामक महिला का है।
हवलदार से की हाथापाई, ट्रक चालक गिरफ्तार
सड़क पर खड़े बेतरतीब ट्रक को हटाने के लिए कहने पर ट्रक चालक ने हवलदार के साथ हाथापाई की। इस मामले में हवलदार सुधाकर सोनकुसरे की शिकायत पर नंदनवन पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। घटना 29 जून को शाम करीब 7.45 बजे हुई। पुलिस के अनुसार नंदनवन थाने का हवलदार सुधाकर सोनकुसरे राजेंद्र चौक से जगनाड़े चौक के बीच बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को हटा रहा था। तभी ट्रक क्रमांक एमएच 18 एसी-3435 का चालक सालिकराम भरोते (63) ने हवलदार से हाथापाई की। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
पत्नी का गला चीरकर भागा आरोपी पकड़ाया
ऊंटखाना में दिनदहाड़े अपनी पत्नी का गला चीरकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पति निखिल प्रताप दमके (22) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-4 पकड़ा है। आरोपी को इमामवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
कर रहा था भागने की कोशिश
पुलिस के अनुसार निखिल दमके ने पत्नी निर्मला के गले पर नोंकदार हथियार से वार कर चीर दिया और फरार हो गया। निर्मला को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया। घायल पत्नी की शिकायत पर इमामवाड़ा पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मंंगलवार की रात में यूनिट 4 के दस्ते ने गश्त के दौरान निखिल को मेडिकल अस्पताल चौक में गणगौर होटल के पास एकांत में खड़े देखा। वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पकड़ा गया। पुलिस ने उससे छोटा चाकू जब्त किया है।
Created On :   1 July 2021 3:29 PM IST