व्यापारी से धोखाधड़ी, चेक बाउंस मामले में फंसे कंपनी संचालक

Fraud from businessman, company operator caught in check bounce case
व्यापारी से धोखाधड़ी, चेक बाउंस मामले में फंसे कंपनी संचालक
व्यापारी से धोखाधड़ी, चेक बाउंस मामले में फंसे कंपनी संचालक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोहा उद्यमी से धोखाधड़ी व चेक बाउंस के मामले में शहर की जानी-मानी कंपनी के 3 संचालकों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया। पूर्व नागपुर में व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े इस मामले की काफी चर्चा है। आरोप है कि, कंपनी संचालकों ने अन्य उद्यमियों के साथ भी आर्थिक अनियमितता की है। शिकायतकर्ता गंगा आयरन लिमिटेड है। आरोपी आरती इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि,  नागपुर के संचालक कन्हैया शिवप्रताप मानधना (76),  निवासी पूर्व वर्धमान नगर, बेनीगोपाल शिवप्रताप मानधना (63), वाठोड़ा व विनोद कन्हैयालाल मानधना (39), निवासी शास्त्री नगर हैं।

क्या है मामला : आरती इंफ्रा के संचालकों ने गंगा आयरन एंड स्टील ट्रेडिंग कंपनी नागपुर से लोहे का सामान खरीदा था। प्लेट, बीम, चैनल, एमएस राउंड, एमएस प्लेट, एंगल राउंड सहित अन्य सामग्री खरीदने के बाद कुछ समय तो लेन-देन ठीक-ठाक रहा, लेकिन बाद में खरीदारी का बिल भुगतान करने में अनियमितता होने लगी। बाद में भुगतान बंद कर दिया गया। गंगा आयरन के अनुसार बकाया राशि के भुगतान के लिए आरती इंफ्रा के संचालकों ने 43.38 लाख रुपए का चेक दिया, लेकिन चेक बाउंस हो गया। तब क्रिमिनल कम्पलेंट अंडर सेक्शन 138 ऑफ एनआई एक्ट आर.डब्ल्यू. 406, 420 आईपीसी के तहत आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दी गई। एडिशनल चीफ जस्टिस मजिस्ट्रेट ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी किया। आरोपी कन्हैयालाल व बेनीगोपाल को लकड़गंज व आरोपी विनोद को वाठोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। वरिष्ठ निरीक्षक पराग पोटे के अनुसार न्यायालय के आदेश पर प्रकरण की जांच चल रही है। 
  

Created On :   2 March 2021 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story