कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी , बैंक में जमा 36 हजार 500 रुपए पार

Fraud in the name of getting loan, deposit in bank crossed Rs 36 thousand 500
कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी , बैंक में जमा 36 हजार 500 रुपए पार
कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी , बैंक में जमा 36 हजार 500 रुपए पार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। हुड़केश्वर क्षेत्र के एक व्यक्ति को तीन आरोपियों ने कर्ज दिलाने के नाम पर उसके ही बैंक खाते से 36 हजार 500 रुपए चेक से निकाल लिए। आरोपियों ने क्रॉस चेक को किसी द्रव्य से मिटाकर उसका भुगतान कर लिया। बैंक अधिकारियों के ध्यान में भी यह बात नहीं आई। पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं,-19, रुक्मिनी नगर, नवीन सुभेदार ले-आउट निवासी रमेश नारायण खडोदे ने हुड़केश्वर थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, उन्हें कर्ज की जरूरत थी। 4 नवंबर को उनके मोबाइल पर कर्ज दिलाने के लिए फोन आया। 4 से 12 नवंबर के बीच आरोपी माे. साजिद,  अंकित जायस्वाल,  संजय गुप्ता,  वर्धमान नगर निवासी ने उनसे कर्ज दिलाने के बारे में बातचीत की। 

क्रॉस चेक के निशान को द्रव्य से मिटाया
आरोपियों ने रमेश से 149 रुपए का चेक लिया। यह रुपए कर्ज प्रकरण के चार्जेस के नाम पर लिए। दूसरा चेक हस्ताक्षर जांच के नाम पर लिया। आरोपियों ने चेक पर क्रॉस चेक के निशान को किसी द्रव्य से मिटा दिया। उसके बाद चेक के माध्यम से संजय गुप्ता के खाते में 36 हजार 500 निकाल लिए। आरोपियों की करतूत के बारे में पता चलने पर रमेश ने हुड़केश्वर थाने में 15 नवंबर को शिकायत की। सहायक पुलिस उप-निरीक्षक गिरि ने आरोपियों पर धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
 

Created On :   17 Nov 2020 7:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story