- Home
- /
- लिया 30 हजार का चेक, निकाले 50 हजार...
लिया 30 हजार का चेक, निकाले 50 हजार !

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज निवासी 31 वर्षीय निमेष ललित विठलानी 2013 में उन्होंने PNB मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी से घर के लोगों का इंश्योरेंस कराया था। 20 जून 2017 को बैंक द्वारा पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी के तरफ से फोन बताकर किया गया और बताया गया कि आपको रिनिवल का पैसा भरना है।
बात होने के बाद उन्होंने घर में आकर चेक कलेक्शन करने के लिए बोला जिस दौरान एक व्यक्ति जो रिनिवल के नाम पर 12500 के दो चेक 30 हजार हजार का 1 चेक इंश्योरेंस कंपनी के नाम से भरवा कर ले गया आरोपी ने इंश्योरेंस कंपनी का नाम काटकर पंकज सिंग नाम लिखकर एक चेक से 50 हजार निकाल लिए बैंक द्वारा सूचना देने पर निमेश विठलानी बैंक पहुंचे और पता चला कि वह इंश्योरेंस कंपनी का बंदा नहीं था उसने धोखा धड़ी की है निवेश के कहने अनुसार 2 चेक ब्लॉक करा दिए गए हैं और लकड़ गंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   4 July 2017 7:50 PM IST