बैद्यनाथ के संचालक से सवा करोड़ की धोखाधड़ी

बैद्यनाथ के संचालक से सवा करोड़ की धोखाधड़ी
बैद्यनाथ के संचालक से सवा करोड़ की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बैद्यनाथ के संचालक प्रणव सुरेशकुमार शर्मा (37) व उनके व्यावसायिक साझेदार भावना शर्मा के साथ ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। उदयपुर राजस्थान के चार आरोपियों ने उनके साथ करीब 1.25 करोड़ की ठगी की है। चारों आरोपी राजस्थान, उदयपुर में एक शिक्षण संस्था के संचालक हैं। आरोपियों के नाम मनमोहनराज नाहरमलजी सिंघवी (60), अभय मनमोहन सिंघवी (45), शांतिलाल कन्हैयालालजी सरुपिया (65) और पीयूष शांतिलाल सरुपिया (45), उदयपुर निवासी हैं। प्रणव को लग रहा था कि मामला आपसी समझौते से सुलझ जाएगा, लेकिन नहीं सुलझने पर उन्होंने पुलिस की मदद ली। 

आरोपियों की इमारत पर लगाया था सोलर पैनल
प्रणव शर्मा ने पुलिस को बताया कि, इन चारों आरोपियों ने 28 सितंबर 2017 को शर्मा का फोर्थ पार्टनर एनर्जी प्रा. लि. कंपनी का सोलर पैनल आरोपियों की एस. एस. एजुकेशन ट्रस्ट की इमारत पर लगाया गया था।  प्रणव शर्मा और उनकी साझेदार भावना शर्मा ने सोलर पैनल फोर्थ पार्टनर एनर्जी से 1 करोड़ 23 लाख 32 हजार 800 रुपए में खरीदा था। इस सोलर प्लांट से उत्पन्न होने वाली बिजली को आरोपियों का एजुकेशन ट्रस्ट उपयोग करेगा और उस बिजली का भुगतान 4.35 पैसे प्रति किलो वॉट के हिसाब से शर्मा को करेंगे। इसका लिखित करारनामा भी हुआ था। इस करारनामा के अनुसार आरोपियों ने जनवरी 2018 से बिजली का उपयोग किया। 

बिल भी नहीं दिया, प्लांट पर कब्जा कर लिया
आरोपियों ने 19 लाख रुपए की बिजली का उपयोग कर लिया, लेकिन उसके बिल का भुगतान शर्मा को नहीं किया। आरोपियों ने 1 करोड़ 23 लाख 32 हजार रुपए का सोलर प्लांट भी खुद के कब्जे में रखा। अारोपियों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की बात ध्यान में आने पर प्रणव  शर्मा ने गणेशपेठ थाने में शिकायत की। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है। मामला करीब सवा करोड़ से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच अपराध शाखा पुलिस की आर्थिक शाखा पुलिस करेगी। आरोपियों की खोजबीन शुरू है।
 

Created On :   9 July 2021 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story