- Home
- /
- रेलवे में नौकरी लगाने के नम पर लिए...
रेलवे में नौकरी लगाने के नम पर लिए 2 लाख 70 हजार रुपए, रेल यूनियन नेता पर लगे गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर रुपए वसूली करने का खेल लंबे समय से चल रहा है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें यूनियन नेता ने अपने पहचान वाले से परीक्षा पास कराने व नौकरी लगाने के नामसे 2 लाख 70 हजार रुपए एठ लिए। इस पूरे मामले की शिकायत अब वरिष्ठ अधिकारियों को की गई है। पीडि़त ने दोषी नेता पर सख्त कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है।
जानकारी के मुताबिक रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा खाने के मामले में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन का एक नेता आरोपों में घिर गया है। लिखित शिकायत मिलने के बाद पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय और भोपाल रेल डिवीजन ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले के सामने आने के बाद एम्पलाइज यूनियन में हड़कंप मची है।
बताया जाता है कि भोपाल डिवीजन में एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा पर उनके पैतृक गांव में रहने वाले रमाकांत तिवारी ने गंभीर आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि असिस्टेंट लोको पायलट की नौकरी के लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद आगे कि परीक्षाओं व प्रक्रिया में चयनित कराने के नाम पर दो लाख सत्तर हजार रूपए ले लिए। भर्ती के परिणामों की तीसरी और अंतिम सूची जारी होने के बाद भी जब उसका नाम नहीं आया तो पैसे वापस मांगे, जिस पर वह पैसे देने से मुकर रहा है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने भोपाल पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की गई है।
पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक को भी विगत 9 सितंबर को लिखित शिकायत की है। इसके बाद जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जोन मुख्यालय से भोपाल डिवीजन को पत्र भी लिखा गया है। शिकायत को लेकर आरोपों में घिरे यूनियन पदाधिकारी का पक्ष फिलहाल सामने नहीं आ पाया है। चर्चाएं हैं कि पूर्व में भी ठगी के मामले प्रकाश में आते रहे हैं, लेकिन अपने रसूक के दम पर यूनियन नेताओं ने मामले को रफादफा कर दिया है। एक बार फिर ठगी का मामला प्रकाश में आने के बाद महकमे में हड़कंप की स्थिति निर्मित है।
Created On :   18 Oct 2018 6:51 PM IST