- Home
- /
- सेवानिवृत्त कर्नल के साथ 46 हजार...
सेवानिवृत्त कर्नल के साथ 46 हजार रुपए की ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेना के सेवानिवृत्त कर्नल के साथ ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में करीब डेढ़ साल बाद सोनेगांव पुलिस थाने में धारा 420 व सहधारा 66(सी), (डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना 10 नवंबर 2019 को हुई थी। तब सेवानिवृत्त कर्नल ने इस मामले की शिकायत साइबर पुलिस के पास की थी। अब जाकर सोनेगांव थाने में मामला दर्ज हुआ है। हालांकि सोनेगांव के वरिष्ठ थानेदार दिलीप सागर का कहना है कि पीड़ित को जो 46 हजार रुपए का चूना लगा था, वह रकम उन्हें वापस मिल चुकी है। उनके पास साइबर पुलिस से यह मामला आने के बाद उन्होंने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
रुपए लेने के बाद भी नहीं दिया टिकट
पुलिस के अनुसार प्लाट नं. 38, व्याही अपार्टमेंट, स्वागत सोसाइटी, नागपुर निवासी अनिल कुमार रतनलाल तेजपाल (66) सेना के सेवानिवृत्त कर्नल हैं। वह 10 नवंबर 2019 को सुबह 10.45 से 11 बजे के दरमियान पत्नी के साथ नागपुर आने के लिए इंडिगो से एयर टिकट 46 हजार रुपए में बुक कराया था। जब वह डा. बलीम एयरपोर्ट गोवा में विमान में बैठने के लिए पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनका विमान का टिकट रद्द हो गया है। जब अनिल कुमार ने आई.पी एड्रेस पर संपर्क किया, तब आईपी एड्रेस के आरोपी धारक ने दो टिकट के पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए हैं। ठगी का पता चलते ही उन्होंने इस मामले की शिकायत नागपुर साइबर पुलिस के पास नवंबर 2019 में की थी। इस मामले की करीब डेढ़ साल तक जांच-पड़ताल होने के बाद 5 मई को सोनेगांव थाने में उक्त प्रकरण को लेकर उपनिरीक्षक मोहिते ने ठगी का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सोनेगांव की पुलिस कर रही है।
Created On :   7 May 2021 12:19 PM IST