- Home
- /
- इंटरनेशनल बैंकिंग सर्विस शुरू करने...
इंटरनेशनल बैंकिंग सर्विस शुरू करने का झांसा देकर महिला से 9.69 लाख की ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक बैंक खाताधारक महिला के बैंक खाते से साइबर अपराधी ने 9 लाख 69 हजार रुपए उड़ा दिए। अज्ञात आरोपी ने महिला को इंटरनेशनल बैंकिंग सर्विस सेवा शुरू करने का लालच देकर ठगी की।
लिंक भेजकर मांगी खाते की डिटेल
पुलिस के अनुसार खरे टाउन, धरमपेठ निवासी महिला शमा यादव को उनके अकाउंट में इंटरनेशनल बैंकिंग सर्विस शुरू करना था। 31 मार्च को सुबह करीब 10.30 से 5 बजे के बीच उन्होंने बैंक खाते में इंटरनेशनल बैंकिंग सर्विस सेवा शुरू करने के लिए गुगल से इंडस एंड बैंक के कस्टमर केयर पर संपर्क किया। अज्ञात आरोपी ने बैंक प्रतिनिधि बनकर उनसे बातचीत की। अज्ञात आरोपी ने शमा को आॅनलाइन साइट व लिंक भेजी तथा उन्हें उनके बैंक खाते की डिटेल मांगी। शमा ने खाते की डिटेल देते ही आरोपी ने उनके बैंक खाते से करीब 9,69,000 रुपए ट्रांसफर कर लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद शमा ने सीताबर्डी थाने में शिकायत की। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 419,420 व सहधारा 66(सी), 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   2 April 2021 2:20 PM IST