लखपति बनने का सपना दिखाकर लगाई चपत, कौन बनेगा करोड़पति में इनाम का दिया था झांसा

fraud of lakhs in the name of kaun banega crorepati in chhindwara
लखपति बनने का सपना दिखाकर लगाई चपत, कौन बनेगा करोड़पति में इनाम का दिया था झांसा
लखपति बनने का सपना दिखाकर लगाई चपत, कौन बनेगा करोड़पति में इनाम का दिया था झांसा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव के एक युवक को लखपति बनने का सपना दिखाकर ठग ने हजारों की चपत लगा दी। ठग ने फोन पर कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपए का इनाम फंसने का झांसा देकर चालीस हजार रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए। अब युवक अपने रुपए वापस दिलवाने की गुहार लगाते हुए पुलिस के चक्कर काट रहा है। वार्ड नंबर चार विशाला जुन्नारदेव में रहने वाले 23 वर्षीय पारस पिता श्यामसुंदर तिवारी ने पुलिस को बताया कि 18 मई को उसे ठग ने संपर्क किया और कौन बनेगा करोड़पति में उन्हें पच्चीस लाख रुपए का इनाम फंसने की फर्जी कहानी सुनाई। फर्जीवाड़ा में फंसकर पारस तिवारी ने ठग के बताए महाराष्ट्र बैंक के खाते में 40 हजार 750 रुपए टैक्स की राशि जमा कर दी। खाते में रुपए जमा होने के बाद से ठग से कोई संपर्क न होने पर पारस को धोखाधड़ी का पता चला। पारस की शिकायत पर खाता धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला कायम किया गया है।

धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री कराने की शिकायत
जुन्नारदेव के स्वामी विवेकानंद वार्ड में रहने वाले बुजुर्ग संतोष पिता कुंजबिहारी दुबे और उनके पुत्र आशीष दुबे ने एसपी गौरव तिवारी से धोखाधड़ी कर पुस्तैनी भूमि की रजिस्ट्री कराने की शिकायत की है। पीड़ित ने आवेदन में बताया कि उनकी चौरई ग्राम पिपरियालक्खा स्थित 1.06 हेक्टेयर भूमि का सौदा अश्विन पटेल, अजीज खान और डॉ.संदीप राव द्वारा 2 करोड़ 25 लाख रुपए में किया गया था। जब वे 25 लाख रुपए बयाना राशि लेकर अनुबंध कराने चौरई उपपंजीयक कार्यालय पहुंचे तो वहां दोनों खदीददारों ने बताया कि भूमि के वास्तविक खरीददार सागर जैन और एनकुमार जैन है। अश्विन और डॉ. राव ने सर्विस प्रोवाइडर अशोक माहोरे के साथ मिलकर धोखे से अनुबंध की बजाए रजिस्ट्री करवा ली। पीड़ितों ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एसपी गौरव तिवारी ने जांच का आश्वासन दिया है।

Created On :   25 May 2018 3:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story