- Home
- /
- नौकरी का लालच देकर डेढ़ लाख रुपए...
नौकरी का लालच देकर डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नौकरी दिलाने का लालच देकर 27 वर्षीय युवती से 1 लाख 54 हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वली अपार्टमेंट, दुर्गा माता मंदिर, छावनी, नागपुर निवासी मायरा माॅलकम भामगारा ने सदर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह नौकरी के लिए मॉन्स्टर डाॅट काॅम पर रजिस्ट्रेशन कराया था।
20 जनवरी से 15 फरवरी 2021 के दरमियान उनके मोबाइल पर आरोपी का फोन आया। उसने कहा कि उन्हें नौकरी दिला देगा। उसने उनके बायोडाटा के बारे में जानकारी लेने व नौकरी दिलाने की बात की। फोन करनेवाले आरोपी ने उनसे इंटरव्यू शुल्क, वेरिफिकेशन शुल्क, जाॅब बाॅन्ड व एडमिशन फीस के नाम पर करीब 1,54,291 रुपए ऐंठ लिए। उसके बाद भी वह पैसे की मांग कर रहा था। बाद में उन्हें आशंका हो गई कि कोई नौकरी नहीं मिलने वाली। अंत में मायरा ने इस मामले की शिकायत सदर थाने में की। सदर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक पुल्लेवार ने फोनकर्ता आरोपी पर धारा 419,420,34 व सहधारा 66(सी),(डी) के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   5 March 2021 10:46 AM IST