- Home
- /
- नौकरी लगाने का झांसा देकर 7.50 लाख...
नौकरी लगाने का झांसा देकर 7.50 लाख रुपए की ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वन विभाग के नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए ठगने का मामला उजागर हुआ है। दो आरोपियों के खिलाफ अजनी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। काटोल तहसील के वंडली (वाघ) निवासी अजय भगवान वाहाने (32) बेरोजगार है। किसी के जरिए अजय की सुभाष मेश्राम (35), प्रांजल रमेश वाघाडे (37), ग्रीन प्लैनेट कॉलोनी, अजनी निवासी से पहचान हुई। प्रांजल की जनरल स्टोर्स की दुकान है। उसके पिता सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त है, जबकि सुभाष कपड़े प्रेस करता है।
1 सितंबर 2019 को प्रंाजल ने अजय को अपनी दुकान में बुलाया और वन विभाग के बड़े अधिकारियों से करीबी संबंध होने का हवाला देते हुए अजय को नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके बदले में प्रांजल ने उससे रुपए की मांग की। झांसे में आए अजय ने साढ़े सात लाख रुपए सुभाष के जरिए प्रांजल को दिए। रुपए देने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर अजय ने उसने अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन रुपए वापस करने में आरोपी टालमटोल करने लगे। मामला थाने पहुंचा। जांच-पड़ताल के बाद प्रकरण दर्ज किया गया।
Created On :   12 Sept 2020 6:19 PM IST