नकली पुलिस ने डेढ़ घंटे में 4 लोगों को लगाई चपत, लाखों का माल कर दिया पार

fraud with four peoples of lakh rupees in the name of fake nagpur police
नकली पुलिस ने डेढ़ घंटे में 4 लोगों को लगाई चपत, लाखों का माल कर दिया पार
नकली पुलिस ने डेढ़ घंटे में 4 लोगों को लगाई चपत, लाखों का माल कर दिया पार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पुलिस बनकर डेढ़ घंटे में चार लोगों को ठग लिया गया। शहर में नकली पुलिस के आतंक से नागरिक परेशान हो रहे हैं। नकली पुलिस वाले चार वरिष्ठ नागरिकों को झांसा देकर उनके सोने के गहने, मोबाइल व नकदी सहित लाखों रुपए का माल लेकर चंपत  हो गए। अजनी में एक, बेलतरोडी में दो और प्रतापनगर में एक घटना हुई। यह गिरोह शहर में सीनियर सिटीजन को निशाना बना रहा है। दो दिन पहले जरीपटका पुलिस ने एक नकली पुलिस वाले को गिरफ्तार किया था। इसने एक युवक को ड्रंकन एंड ड्राइव की कार्रवाई की धमकी देकर उससे 5 हजार रुपए मांगे थे। मजे की बात तो यह है कि, पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों को लूटने वाले नकली पुलिस वालों में से दो ने पहचान पत्र भी दिखाया था। एक वर्दी भी पहने हुए था। सवाल यह उठता है कि, इन नकली पुलिसवालों के पास पुलिस के नाम का पहचान पत्र कहां से आया। 

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

पहली घटना :  दुबे ले-आउट निवासी मधुकर ओमकार काले  (67) सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वे जयताला रोड पर पंजाब नेशनल बैंक से पेंशन की रकम लेकर पैदल घर जा रहे थे। इस दौरान अग्नि ले-आउट, आउटर रिंग रोड जयताला परिसर में दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें "मामा" कहकर आवाज लगाई।  वे उन दोनों के पास पहुंचे। 10 मिनट के अंदर में उन्हें दोनों नकली पुलिस वाले लूटकर चले गए। मधुकर से दोनों उनकी सोने की चेन, अंगूठी और नकद 7 हजार रुपए सहित करीब 53 हजार रुपए का माल ले गए। मधुकर काले ने प्रतापनगर थाने में शिकायत की। 

दूसरी घटना : अग्निरथ संकुल, श्याम नगर निवासी संजय दत्तात्रय गुंडावार (65)  अपनी एक्टिवा क्र.-एम.एच.-34-ए.डी.-2500 पर नाती को स्कूल से लाने जा रहे थे। छुट्टी होने में समय था इसलिए वह मनीष नगर रोड पर कार एक गैरेज के पास चाय पीने के लिए रुक गए। इसी दौरान वहां खड़े तीन अज्ञात आरोपियों ने उन्हें बुलाया और कहा, हम पुलिसवाले हैं। परिसर में वारदात हुई है कहकर उनसे सोने की चेन, दो अंगूठी सहित 37 हजार रुपए का माल निकालवा कर रूमाल में बंधवाया। पश्चात उनकी आंखाें में धूल झोंककर उनका रुमाल वापस दे दिया और वहां से रफूचक्कर हो गए। घटना के बाद संजय गुंडावार ने बेलतरोडी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

तीसरी घटना :बेलतरोडी रोड निवासी गिरधर महादेवराव पराते (61) गत दिनों देवदर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान सप्तगिरी नगर में तीन अज्ञात आरोपियों ने उन्हें रोका। तीनों ने गिरधर को बताया कि वह पुलिस वाले हैं। गिरधर उनके झांसे में आ गए। तीनों में से दो ने उन्हें पुलिस का पहचान पत्र भी दिखाया। पश्चात उन्हें झांसा देकर उनसे सोने की चेन, अंगूठी निकालवा कर उसे रुमाल में रखने की सलाह दी। उसके बाद रुमाल बांधकर देने का नाटक किया अौर उसमें रखा 55 हजार रुपए का माल लेकर फरार हो गए। बेलतरोडी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

चौथी घटना :  नालंदा नगर निवासी पुरूषोत्तम डोमाजी मून (68) गत दिनों अपने दोस्त के घर से अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान आंबेडकर नगर टी-प्वाइंट के पास दोपहिया पर आए दो नकली पुलिस वालों ने उन्हें रोका। दोनों ने उनसे कहा कि "तुम्हारे पास गांजा है, इसलिए तुम्हारी तलाशी लेनी है"। आरोपियों ने उनसे गले की सोने की चेन और अंगूठी निकालकर रूमाल में बांधने को कहा। उन्होंने चेन और अंगूठी को रूमाल में बांध दिया। उसके बाद दोनों अज्ञात आरोपी रूमाल को गांठ बांधने के बहाने उसमें बंधा  36 हजार रुपए का माल चुराकर फरार हो गए।  पुरुषोत्तम मून ने अजनी थाने शिकायत दर्ज कराई। 
 

Created On :   7 Dec 2018 4:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story