- Home
- /
- वजन कांटे में हेराफेरी कर किसान के...
वजन कांटे में हेराफेरी कर किसान के साथ धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर (अमरावती)। शहर के बाभली परिसर के समर्थ जिनिंग प्रेसिंग के वजन कांटे में एक किसान का 45 किलो कपास कम आने की बात ध्यान में आई। वजन कांटे में अंतर होने की शिकायत किसान ने कृषि उपज बाजार समिति व सहायक निबंधक कार्यालय को देने से खलबली मच गई। तहसील के हिंगणी मिर्जापुर के किसान सुभाष हरिभाऊ गावंडे ने रविवार 13 फरवरी को अपना कपास दर्यापुर में बिक्री के लिए लाया था। उन्होंने ट्राली के कपास का वजन बाजार समिति के प्लेट कांटे पर किया।
उस समय उन्हें कपास के वजन की रसीद दी गई। जिसमें कपास का कुल वजन 27 क्विंटल भरा था। इसके बाद सुभाष गावंडे ने बाभली के समर्थ जिनिंग प्रेसिंग में कपास बिक्री करने का निर्णय लिया। जहां उन्होंने वजन कांटे पर ट्राली के पास का वजन किया तो वहां 26 क्विंटल 55 किलो कपास दिखने से 45 किलो कपास कम होने की बात ध्यान में आई। इसलिए किसान गावंडे ने 45 किलो कपास कम क्यों भरा ? इस बारे में पूछने पर जिनिंग के संचालक ने बाजार समिति के प्लेट कांटा अनुसार धनादेश देने की बात मंजूर की और ट्राली से कपास खाली करवाने को कहा। लेकिन किसान को अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात का संदेह होने पर उसने संचालक से मामले की शिकायत करने की बात कही।
किसान सुभाष गावंडे ने शिकायत बताया कि शिकायत की बात सुनकर संतप्त हुए जिनिंग संचालक ने कपास खराब होने की बात कहकर 3 कीमतों में विभाजित किया। पहली कीमत 10 हजार 350, दूसरी 10 हजार व तीसरी कीमत 8 हजार 800 के मुताबिक विभाजित कर बेवजह उसे तकलीफ दी। तहसील में कपास उत्पादक किसानों को इस बार अच्छे दाम मिलने से एक ओर जहां किसानों में हर्ष व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर किसानों के साथ ऐसे गंभीर मामले हो रहे है। भविष्य में किसी किसान के साथ धोखाधड़ी न हो ओर किसानों को तकलीफ न हो इसके लिए किसान गावंडे ने दर्यापुर बाजार समिति व सहायक निबंधक कार्यालय में शिकायत देकर न्याय देने की मांग की है।
नोटिस दिया है
कपास के वजन में अंतर होने संबंधी शिकायत मिली है। संबंधित जिनिंग संचालक को नोटिस दिया है। शिकायत के तहत स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस संदर्भ में उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिम्मतराव मातकर, सचिव, बाजार समिति दर्यापुर
Created On :   16 Feb 2022 12:50 PM IST