- Home
- /
- विदेश में नौकरी देने का लालच देकर...
विदेश में नौकरी देने का लालच देकर युवा इंजीनियर के साथ धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। विदेश में अच्छी नौकरी चक्कर में एक युवा इंजीनियर ठगा गया। उसे लगभग 72 हजार रुपए का चूना लगाया गया है। जिस महिला ने नौकरी दिलाने का वादा किया था, उसकी मौत होने की जानकारी फोन पर दी गई । नौकरी नहीं मिलने पर रुपए वापस मांगने पर बताया गया कि 60 दिन के अंदर रुपए मिल जाएंगे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी रुपए नहीं मिले हैं। हुड़केश्वर थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
अकाउंट में डाले थे पैसे
विट्ठल नगर निवासी सचिन पुरुषोत्तम वाघमारे इंजीनियर हैं और किसी कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में कार्यरत है। 19 अगस्त से 27 सितंबर 2017 के बीच में पूर्वा राजपूत नामक महिला का सचिन को फोन आया। पूर्वा ने बताया था कि वह कनाडा में उसे निर्माण कार्य क्षेत्र में ऊंचे वेतन पर नौकरी दिलवा सकती है। विदेश में नौकरी और ऊंचा वेतन होने से सचिन लालच में पड़ गया। उसने विदेश में नौकरी करने के लिए हामी भरी। इसके बाद पूर्वा ने सचिन को प्रियंका राजपूत नामक महिला के नाम पर नोएडा में स्थित बैंक खाते का नंबर दिया। नौकरी के लिए लगने वाले शुल्क के रूप में सचिन से पहले 4 हजार 500 रुपए, उसके बाद 25 हजार 500 रुपए, 15 हजार, 17 हजार 500 रुपए और अंत में 10 हजार कुल करीब 72,500 रुपए ऐंठ लिए।
नहीं आया कॉल लेटर
रुपए देने के बाद सचिन नौकरी के लिए कॉल लेटर आने का इंतजार करता रहा, मगर उसे कोई बुलावा नहीं आया। इस बीच अयान शेख नामक व्यक्ति का सचिन को फोन आया। अयान ने सचिन को बताया कि पूर्वा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पूर्वा की मौत होने से सचिन ने अपने रुपए वापस मांगे, जिसके बाद सचिन को 60 दिन के अंदर रुपए वापस करने का आश्वासन दिया गया था। मगर घटना के इतने दिनों बाद भी सचिन को रुपए वापस नहीं मिलने पर उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच जारी है।
Created On :   12 April 2018 12:02 PM IST