- Home
- /
- सुशासन सप्ताह में 25 दिसंबर को ...
सुशासन सप्ताह में 25 दिसंबर को नि:शुल्क आयुष मेला आज

डिजिटल डेस्क पन्ना। सुशासन सप्ताह में 25 दिसंबर को नि:शुल्क आयुष मेला का आयोजन सुदर्शन वनवासी छात्रावास में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया है। इसमें आयुष विभाग की समस्त संचालित योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचे और अधिकाधिक लोग लाभान्वित हों। इस उद्देश्य से प्रदर्शनी के माध्यम से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर योजना, आयुष ग्राम, मलेरिया दवाई वितरण, देवारण्य आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। आयुष विभाग की ओर से योग, आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी आदि विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। शिविर में समस्त प्रकार के वात रोग, त्वचा रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, मनोरोग, उदर रोग, अर्श, भगंदर, मूत्र रोग आदि प्रकार के जटिल रोगों का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधि वितरण के साथ ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच की जाएगी। शिविर में रोग के अनुसार योग परामर्श, पथ्य अपथ्य परामर्श, पंचकर्म परामर्श, आयुर्वेद औषधि पौधों की प्रदर्शनी सहित जानकारी के साथ.साथ औषधि पौधों का वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर संजय कुमार मिश्र करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, जिपं उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता और जनभागीदारी अध्यक्ष राजेश गौतम शामिल होंगे।
Created On :   25 Dec 2022 4:09 PM IST