पन्ना सहित समस्त विकासखण्डों में आज लगेंगे नि:शुल्क आयुष मेले

डिजिटल डेस्क पन्ना। आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश आयुष विभाग के आदेश पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देश एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा के मार्गदर्शन में संत रविदास जयंती व विकास यात्रा अंतर्गत विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष मेले का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत आज ०5 फरवरी 2023 को पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 28 जनकपुर, अजयगढ़ में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर, पवई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, शाहनगर के जनपद पंचायत प्रांगण एवं गुनौर के जनपद पंचायत प्रांगण में निशुल्क आयुष मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां सभी प्रकार के रोगियों की जांच, परामर्श एवं औषधियों का वितरण निशुल्क किया जाएगा। साथ ही योग से निरोग कार्यक्रम अंतर्गत योगाभ्यास करवाया जाएगा जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से छुटकारा दिलाया जा सके। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क आयुष मेलों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं एवं दवाइयों की व्यवस्था की गई है। आयुष मेले के दौरान आयुष क्योर ऐप के माध्यम से घर बैठे बीमारियों के संबंध में परामर्श प्राप्त करने हेतु जानकारियां भी प्रदान की जाएंगी और ऐप के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
Created On :   5 Feb 2023 2:57 PM IST