अजयगढ में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का शुभारंभ  

Free health check-up and treatment camp launched in Ajaygarh
अजयगढ में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का शुभारंभ  
पन्ना अजयगढ में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का शुभारंभ  


डिजिटल डेस्क पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से अयजगढ में वृहदस्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया है। मंत्री श्री सिंह ने शनिवार को सुबह शिविर का शुभारंभ किया। भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम और स्टॉफ  द्वारा शिविर में बडी संख्या में पहुंचे मरीजों का पंजीयन कर जांच व उपचार किया गया। मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण कर जरूरी परामर्श भी दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में चिन्हित गंभीर बीमारी के मरीजों का भोपाल में नि:शुल्क उपचार करवाया जाएगा। इसके साथ ही मरीज को एक सहायक के साथ भोपाल में उपचार के दौरान नि:शुल्क आवागमनए भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी।

 

खनिज मंत्री श्री सिंह ने नवीन शासकीय महाविद्यालय स्थित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही यहां पहुंचे मरीजों से चर्चा कर कुशलक्षेम भी पूछी। पंजीयन काउन्टर व जांच केन्द्र पहुंचकर चिरायु मेडिकल कॉलेज की टीम के सदस्यों से मुलाकात की। चिरायु अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय गोयनका और अन्य चिकित्सकों सहित टीम के प्रति आभार भी जताया। उन्होंने आम नागरिकों से बढ-चढकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही कहा कि शिविर में पहुंचे प्रत्येक मरीजों का उपचार किया जाएगा। शिविर स्थल पर मरीजों को जलपान, स्वल्पाहार व भोजन सहित सभी बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं थीं। इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व बडी संख्या में मरीज और उनके परिजन उपस्थित रहे।

 

10 हजार से अधिक मरीजों का हुआ पंजीयन
अजयगढ के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रथम दिवस 10 हजार से अधिक मरीजों द्वारा पंजीयन करवाया गया। इस दौरान गंभीर बीमरियों के लगभग 400 मरीज चिन्हांकित किए गए। इन मरीजों को बेहतर उपचार के लिए रविवार को भोपाल रवाना किया जाएगा। शिविर में 900 से अधिक मरीजों की अल्ट्रासाउण्ड और एक्सरे जांच की गई। चिरायु मेडिकल कॉलेज के 300 चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ  की टीम द्वारा रविवार ०6 नवम्बर को भी मरीजों का पंजीयन व उपचार किया जाएगा।

Created On :   6 Nov 2022 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story