12 अप्रैल से सरकारी राशन दुकानों पर मिलेगा मुफ्त चावल   

Free rice at government ration shops from April 12
12 अप्रैल से सरकारी राशन दुकानों पर मिलेगा मुफ्त चावल   
12 अप्रैल से सरकारी राशन दुकानों पर मिलेगा मुफ्त चावल   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए मुफ्त चावल का वितरण आगामी 12 अप्रैल से मुंबई सहित राज्यभर की सरकारी राशन दुकानों पर शुरु होगा। यह जानकारी खाद्य-आपूर्ति विभाग (मुंबई) के निदेशक कैलाश पगारे ने दी है। श्री पगारे ने बताया कि प्राथमिकता परिवार और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त चावल का वितरण 12 अप्रैल से शुरु होगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी राशन दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क पहन कर अनाज का वितरण करें। पगारे ने बताया कि अप्रैल माह के नियमित राशन का वितरण शुरु है। अभी तक 64 प्रतिशत राशनकार्ड धारकों ने अनाज लिया है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के राशनकार्ड धारकों को परेशान होने की जरुरत नहीं है। सरकार के पास भरपुर मात्रा में अनाज उपलब्ध है। 

कोरोना रोकथाम के लिए कार्यरत शिक्षकों को भी मिले 50 लाख का बीमा
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के काम के लिए नियुक्ति शिक्षकों को 50 लाख रुपए का बीमा सुरक्षा लागू करने की मांग भाजपा शिक्षक आघाडी ने राज्य सरकार से की है। शुक्रवार भाजपा शिक्षक आघाडी की ओर से इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ को पत्र भेजा गया है। भाजपा शिक्षक आघाडी मुंबई-कोंकण विभाग के अध्यक्ष अनिल बोरनारे ने यह जानकारी दी।

बोरनारे ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों, नर्स और अन्य विभागों के कर्मचारियों को 50 लाख रुपए की बीमा सुरक्षा देने की घोषणा की गई है। कई महानगर पालिकाओं ने 1 करोड़ रुपए की बीमा सुरक्षा देने का फैसला किया है। लेकिन कोरोना नियंत्रण के लिए नियुक्त शिक्षकों के लिए अभी तक कोई बीमा सुरक्षा घोषित नहीं की गई है। इसलिए सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग, ग्राम विकास विभाग, नगर विकास विभाग और मुंबई मनपा की ओर से शिक्षकों को 50 लाख रुपए की बीमा सुरक्षा कवच लागू करना चाहिए। 

 

Created On :   10 April 2020 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story