शिक्षकों को कोरोना नियंत्रण कार्य से मुक्त करें

Free teachers from corona control work
शिक्षकों को कोरोना नियंत्रण कार्य से मुक्त करें
शिक्षकों को कोरोना नियंत्रण कार्य से मुक्त करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राज्य में कोरोना के नियंत्रण कार्य में नियुक्ति किए गए शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के लिए सभी शिक्षा अधिकारी स्थानीय प्रशासन से संपर्क करेंगे। यह आदेश नागपुर शिक्षा उपसंचालक कार्यालय की ओर से जारी किया गया है। बीते कई महीनों से ये शिक्षक कोरोना नियंत्रण कार्य में लगे हुए हैं। अब स्कूलों का नया एकेडमिक सत्र शुरू हो रहा है, ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं।

ऐसे में शिक्षकों को वापस स्कूल कार्य में लगाया जाएगा। भाजपा शिक्षक सेल के डॉ. कल्पना पांडे, अनिल शिवणकर व अन्य सदस्यों ने इस मामले में निवेदन सौंपा था, जिसके बाद उपसंचालक ने यह आदेश जारी किया है। इसी के साथ उपसंचालक ने अतिरिक्त घोषित किए गए शिक्षक, जिनका अभी तक समायोजन नहीं हुआ है, उन्हें मूल स्कूल में लौट कर ऑनलाइन अध्यापन के काम-काज में जुटने को कहा गया है। शिष्टमंडल में विदर्भ संयोजक डॉ. उल्हास फडके, विदर्भ सहसंयोजक, अनिल शिवणकर, प्रदीप बिबटे, मेघश्याम झंजाल, कैलाश कुरंजेकर, लिलेश्वर बोरकर, स्वरूप तारगे, रंजीव श्रीरामवर, मोहन गलांडे, प्रशांत राऊत, रंजित सालुंके व अन्य सदस्यों ने इस मांग को समर्थन दिया था।

Created On :   30 Jun 2020 7:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story